मुंबई। टिक टॉक स्टार (Tick talk star) और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड में अब बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। सोनाली के पीए सुधीर सांगवान(Sudhir Sangwan) ने गोवा पुलिस को अपना बयान दिया था, जब मामला सीबीआई को नहीं सौंपा गया था। सोनाली की हत्या में ड्रग्स की बात सामने आ ही रही थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट है कि सोनाली ने खुद ड्रग्स की मांग की थी। सुधीर ने घटना के दिन की जानकारी पुलिस को दी। अपने कबूलनामे में सुधीर ने जो बातें बताई हैं वो चौंकाने वाली हैं। सुधीर के मुताबिक सोनाली ने सुखविंदर सिंह को एमडीएमए ड्रग्स खरीदकर लाने के लिए कहा। जबकि इससे पहले खबरें आ रही थीं कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया है। सुधीर के इस बयान के बाद पूरे मामले में नया ट्विस्ट आ गया है।
देर रात पहुंचे क्लब
रात में तीनों ने कर्लिज बीच क्लब जाने का फैसला किया और रात 11.30 बजे वहां जाने के लिए उन्होंने दो स्कूटर किए। उनके साथ दो और लड़कियां भी साथ थीं जिनमें से एक लड़की को सुखविंदर जानता था। सुखविंदर जिस लड़की को जानता था दूसरी लड़की उसकी दोस्त थी। इस तरह देर रात 5 लोग क्लब पहुंचे। सुधीर ने आगे बताया कि जो ड्रग्स बचा था उसका कुछ हिस्सा खाली बोतल में डाला और बाकी जेब रखकर कर्लिज वो लोग पहुंचे।
वॉशरूम में बिगड़ी तबीयत
आगे अपने बयान में सुधीर ने बताया, कर्लिज पहुंचने पर डांस फ्लोर के पास टेबल पर पांचों लोग बैठे थे जहां उन्होंने ड्रग्स की दूसरी डोज ली। रात 2.30 बजे तक उन्होंने डांस किया। इसी दौरान सोनाली वॉशरूम पहुंचीं जहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और कपड़ों में ही टॉयलेट कर लिया। तब सुधीर ने ही सोनाली को साफ कराया और उसे लगा कि सोनाली को ड्रग्स की ओवरडोज हो गई है। इसके बाद सुधीर ने ड्रग्स की बोतल को वाशरूम के फ्लश टैंक में रखा और ढक्कन को बंद कर दया। याद दिला दें कि क्लब से सोनाली का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां सोनाली को पकड़कर सुधीर चल रहा था।
कहां से मिला था ड्रग्स
सुधीर को ड्रग्स दत्ता प्रसाद नाम के एक वेटर ने पहुंचाई थी जो लियोनी रिजॉर्ट (Leoni Resort) में काम करता था। दत्ता प्रसाद को ड्रग्स रमा मंद्रेकर के जरिए मिला था जो ड्रग्स बेचता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved