• img-fluid

    कश्‍मीर में टहलने न‍िकले इमरान हाशमी पर लोगों ने की पत्‍थरबाजी, एक्‍टर ने बताया पूरा सच

  • September 20, 2022

    मुंबई: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi ) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ (Ground Zero) की शूट‍िंग जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के श्रीनगर में कर रहे हैं. इसी दौरान सोमवार देर शाम ये खबर आई की इमरान पर कुछ अनजान लोगों ने पत्थरबाजी की है. रिपोर्ट के मुताबिक पहलगाम से कुछ दूरी पर शूटिंग खत्म करने के बाद इमरान हाशमी पहलगाम के मेन मार्केट में गए तो उनपर पत्थरबाजी शुरू हो गई.

    इमरान के साथ मौजूद अन्य लोगों पर भी पत्थरबाजी की गई. र‍िपोर्ट में ये भी सामने आया कि इस मामले की एफआईआर पहलगाम (Pahalgam) पुलिस थाने में दर्ज की गई है. अब इमरान हाशमी ने अपने ट्व‍िटर पर इस सारी घटना का सच बताया है.

    पहलगाम की पुल‍िस के हवाले से र‍िपोर्ट सामने आई है कि कश्‍मीर में अपनी फिल्‍म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग कर रहे इमरान पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ पुल‍िस ने धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई है. इमरान करीब 14 दिन तक इमरान श्रीनगर में थे. लेकिन अब इमरान ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनपर पत्‍थरबाजी होने और उनके घायल होने की खबर पूरी तरह गलत है.


    इमरान ने ट्वीट में ल‍िखा है, ‘कश्‍मीर लोगों ने पूरी गर्मजोशी से मेरा स्‍वागत किया और श्रीनगर और पहलगाम में शूट‍िंग करना बहुत ही मजेदार अनुभव रहा. पत्‍थरबाजी की घटना में मेरे घायल होने की खबर गलत है.’ र‍िपोर्ट्स के अनुसार श्रीनगर के एसपी कॉलेज में इमरान ने शूटिंग की थी.

    आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान जब अपनी शूटिंग खत्म करके निकले तो इंतजार कर रहे फैंस की तरफ नहीं देखा, जिसके चलते लोग नाराज हो गए. वहीं पत्थरबाजी के इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ सई तमहांकर और जोया हुसैन भी नजर आने वाली हैं.

    Share:

    अगस्त 2021 की तुलना में इस बार 26% ज्यादा हुई गाड़ियों की बिक्री

    Tue Sep 20 , 2022
    नई दिल्ली: अगले महीने दिवाली है. भारत में एक ट्रेंड देखा जाता है कि धनतेरस-दिवाली पर सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री होती रही है. लेकिन, साल 2021 में इस ट्रेंड को धक्का लगा था और ऑटो डीलर बॉडी का दावा था कि साल 2021 की दिवाली दशक की सबसे खराब दिवाली थी. हालांकि, इस साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved