• img-fluid

    ज्ञानवापी हमारा है, हमारा ही रहेगा और… बीजेपी नेता को म‍िला धमकी भरा पत्र

  • September 20, 2022

    जयपुर: राजस्‍थान के अलवर की भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करना भारी पड़ा है. चारुल को अपनी सोसाइटी की लिफ्ट के पास धमकी भरा एक पत्र मिला है. इसमें धमकी देने वाले ने सिर कलम करने और 56 टुकड़े करने की धमकी दी है. इस पर चारुल ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

    चारुल ने बताया कि उन्होंने बीएससी संभल (यूपी) और एमएसी मुरादाबाद से किया है. उसके बाद IIT दिल्ली से M.Tech. किया. अभी वो अलवर की शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टॉवर नंबर 3 में रहती हैं. सोमवार सुबह 7.45 बजे जब वो बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकलीं, तो खिड़की के पास लिफाफे में पत्र मिला. उसमें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि 25 सितंबर आखिरी तारीख है.

    पत्र में लिखा था कि ज्ञानवापी हमारा है, हमारा ही रहेगा. हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था. ध्यान रख गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा. साथ ही लिखा था कि तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे. उदयपुर जैसी हालत करेंगे. चारुल ने कहा कि उन्होंने ज्ञानवापी को लेकर सामान्य पोस्ट डाला था.


    चारुल ने 13 सितंबर को फेसबुक पर ज्ञानवापी को लेकर एक पोस्ट डाली थी. इसके बाद 19 सितंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी मिली और 25 सितंबर को आखिरी तारीख बताया गया. इस पर चारुल के पति जितेंद्र ने मामले की सूचना 100 नंबर कंट्रोल रूम पर दी. कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की व मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

    इस संबंध में सोसाइटी में भी लोगों से पूछताछ की गई है. वहीं चारुल व उसके परिवार ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस पत्र के मिलने के बाद परिवार खासा डरा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए. धमकी मिलने के बाद बीजेपी के स्थानीय नेता भी चारुल के घर पहुंचे और उन्‍हें ह‍िम्‍मत दी. चारुल के पति जितेंद्र की मत्स्य उद्योग क्षेत्र में एक औद्योगिक इकाई है.

    Share:

    IND vs AUS: क्या विराट कोहली करेंगे T20I में ओपनिंग? केएल राहुल ने दिया जवाब

    Tue Sep 20 , 2022
    नई दिल्ली: टीम इंडिया मंगलवार (20 सितंबर) से मोहाली में शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है. यूएई में एशिया कप 2022 के असफल अभियान के बाद से यह टीम का पहला असाइनमेंट होगा. द्विपक्षीय सीरीज बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप से पहले ‘मेन इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved