img-fluid

आंखों में मिर्च डालकर लूटने वाले थे पेट्रोल पम्प

September 20, 2022

4 बदमाश रंगेहाथ पकड़ाए
इंदौर। हथियार (Weapons)  के बल पर पेट्रोल पम्प ( Petrol Pump) लूटने (Robbery) की तैयारी कर रहे चार बदमाशों (Miscreants) को आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने दबोच लिया।


आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि गश्त के दौरान नेमावर रोड (Nemavar Road) स्थित छोटी लखानी फैक्ट्री (Chhoti Lakhani Factory) के पास मौजूद खंडहर में अंधेरे में कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जब खंडहर की घेराबंदी की तो वहां से संजय उर्फ भैया पिता दिलीपसिंह डामोर, आकाश उर्फ दादू पिता महेश हठीला, नितिन उर्फ बाबू पिता बलदेव गिरवाल और विशाल उर्फ भय्यू बैट्री सभी निवासी भील कालोनी मूसाखेड़ी भागने के प्रयास में दबोचे गए। पुलिस ने पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ की तो सभी ने एक साथ कबूला कि वे सरदार के पेट्रोल पम्प पर हमला करते हुए गल्ला लूटने की योजना बना रहे थे, मगर उसके पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों से पुलिस ने लोहे की टॉमी, तलवार, चाकू, लोहे की जंजीर, बेसबॉल का डंडा और आंखों में डालने के लिए लाए मिर्च पाउडर जब्त करते हुए सभी पर अपराध दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछा डाल दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Share:

22 भूखंडधारकों को थमाए नोटिस, प्रशासनिक अमला जांच के लिए भी पहुंचा

Tue Sep 20 , 2022
मामला प्रगति पार्क का… कलेक्टर के आदेश पर मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी पहुंचे इंदौर।  पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने बढिय़ाकीमा (Bhiyakima) की लगभग 60 एकड़ जमीन पर काटी गई अवैध प्रगति पार्क (Pragati Park) के कालोनाइजर के खिलाफ जांच आदेश जारी करते हुए संबंधित एसडीएम से दो माह में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved