गंजबासौदा। अति वर्षा से नुकसान पर मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को दलित पिछड़ा समाज संगठन, प्रांतीय कुशवाह समाज संगठन व अहिरवार समाज संघ, मप्र के संयुक्त तत्वावधान में नेहरु चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में अतिथि के रुप में दलित व पिछड़ा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, प्रदेशाध्यक्ष सुनील बोरसे, कुशवाह समाज के अध्यक्ष योगेश कुशवाह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशंक जैन शामिल हुए।
इस दौरान निशंक जैन ने कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलें खराब हुई, गरीबों के मकान ढह गए, लेकिन सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया। मुख्यमंत्री बाढ़ का सर्वे करने आए और पास के ग्राम सिरावदा पहुंचे, जहां एक बच्ची को गोद में बैठाकर फोटो सेशन करवाया और हेलिकॉप्टर में बैठकर चले गए। जब मैंने गांव वालों से पूछा की मुख्यमंत्री ने क्या दिया, इस पर गांव वाले बोले मामा तो मामू बनाकर चले गए। वहीं निशंक जैन ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ के कारण जिनके घर गिरे उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं धरना प्रदर्शन के बाद सभी संगठनों की ओर से अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved