इंदौर। रेलवे द्वारा नेहरू पार्क रोड (Nehru Park Road) पर बनाने गए नए स्टेशन का नया नाम रखा जाएगा। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने इसकी घोषणा की है करते हुए कहा है कि नेहरू पार्क रोड स्थित रेलवे स्टेशन (railway station) का नया नाम रखा जाएगा। ये नाम जनता की राय (public opinion) पर रखा जाएगा। इसके लिए जनता एक लिंक पर अपने सुझाव दे सकती है। सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) पर संदेश के माध्यम से ये जानकारी दी है।
संदेश में लिखा की, जीएसआईटीएस (GSITS) की तरफ के दो प्लेटफार्म 5 और 6 मुख्य स्टेशन से अलग होने के कारण अक्सर यात्रियों के लिए भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं है, इसलिए इसका अलग नाम रखा जाना चाहिए। सांसद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मेसेज के रिप्लाई में लोगों ने नेहरू पार्क के पास होने के कारण इसका नाम नेहरू स्टेशन से लेकर, देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन, मोदी स्टेशन, भगत सिंह स्टेशन और स्वच्छगृह टर्मिनस, वीर सावरकर स्टेशन रखने जैसे सुझाव भी दिए। सुझावों को देखकर तय है कि स्टेशन के नाम को लेकर शहर में एक बार फिर जबरदस्त राजनीति होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved