चंडीगढ़ । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर (Former Chief Minister of JAB Capt Amarinder) आज 19 सितंबर को अपने बेटे और बेटी के साथ भाजपा (BJP) का दामन थामने जा रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भाजपा में विलय करने की तैयारी कर ली है।
आपको बता दें कि आज कैप्टन 19 सितंबर को दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय का ऐलान करेंगे और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर आज अपने बेटे और बेटी के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे। उनके साथ पंजाब के छह पूर्व विधायक, कैप्टन के बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी भाजपा में शामिल होंगे हालांकि उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर फिलहाल कांग्रेस में रहेंगी।
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दो बार कांग्रेस से पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी क्या भूमिका रहेगी। कैप्टन इस समय 80 साल के हैं। वहीं भाजपा 75 से ऊपर नेताओं को टिकट नहीं देती है। ऐसे में कैप्टन के लिए डगर थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved