img-fluid

महाकाल मंद‍िर में दर्शन के लिए पहुंचे क्रिकेट के मास्टर्स

September 18, 2022

उज्जैन: इंदौर में बीते कुछ दिनों से क्रिकेट की दुनिया के मास्टर्स (Cricket world masters) का तांता लगा हुआ है. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, जोंटी रोडस से लेकर शेन वाटसन की मौजूदगी इंदौर में है. सोमवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में होने वाले मैच में भारत और न्यूजीलैंड के लीजेंड्स के बीच मुकाबला है जिससे पहले चार लीजेंड्स क्रिकेटर बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन को नगरी में पहुंचे हैं. नगरी में पहुंचते ही महामृत्युंजय (mahamrityunjay) द्वार पर सांसद अनिल फ़िरोजिया ने स्वागत किया.

उज्‍जैन नगरी में पहंचे लीजेंड्स क्रिकेटरों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, रैना के साथी नीरज चौरसिया, क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा व साथी मनप्रीत गोनी मौजूद थे. सांसद फिरोजिया ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर व अन्य खिलाड़ियों से भी चर्चा कर नगरी में आकर बाबा के दर्शन लाभ लेने की बात रखेंगे.


बाबा महाकाल के दर्शन को पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा व उनके साथी मनप्रीत गोनी, नीरज चौरसिया ने मंदिर के गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया और नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जप करते हुए ध्यान लगाया. सभी क्रिकेटरों ने मंदिर में करीब आधे घंटे का वक्त बिताया और दर्शन कर वह इंदौर के लिए रवाना हो गए. कुछ दिनों पहले मंदिर में कपिल देव, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज भी पहुंचे थे. वहीं मंदिर में दर्शन को तमाम अभिनेता, अभिनेत्री, वीआईपी और दिग्गजों का तांता आए दिन लगा ही रहता है.

इंदौर में 3 दिवसीय यानी 3 डे-नाईट और 2 दिन के मैच हो रहे है जिनका नाम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज दिया गया है. इसी के तहत 8 देशों की 9 टीमों के बीच पांच मैच खेले जाने हैं. ये टीमें हैं बांग्लादेश लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, न्यूजीलैंड्स लीजेंड और इंडिया लीजेंड्स के बीच होने हैं. सोमवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये सीरीज है जिससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा व उनके साथी नीरज चौरसिया, मनप्रीत गोनी ने दर्शन किए.

Share:

थाईलैंड और वियतनाम के पर्यटकों को भाया सांची

Sun Sep 18 , 2022
सांची! पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला (Principal Secretary Shiv Shekhar Shukla) के थाईलैंड, मलेशिया और कम्बोडिया (Cambodia) दौरे के सकारात्मक परिणाम अब आने लगे है। इसी क्रम में भगवान बुद्ध और रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता और बौद्ध भिक्षु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved