तिरुवनंतपुरम । केरल के राज्यपाल (Kerala Governor) आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) इस बात से नाराज हैं (Upset) कि केरल सरकार (Kerala Government) ने इतिहास सम्मेलन के दौरान (During the History Conference) उन पर हुए हमले के मामले में (In Case of Attack On Himself) कोई कार्रवाई नहीं की (No Action Taken) । वह केंद्र से संपर्क करेंगे।
आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2019 में कन्नूर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित भारतीय इतिहास सम्मेलन के दौरान इतिहासकार इरफान हबीब और अन्य ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बात की और जब वह इसका जवाब दे रहे थे तो उन पर शारीरिक रूप से हमला करने का प्रयास किया गया था। केरल के राज्यपाल ने आरोप लगाया कि हमले में उनके एडीसी मनोज पांडे की शर्ट फट गई थी। राज्यपाल ने कोच्चि में मीडियाकर्मियों से कहा कि इन सब के पीछे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की साजिश थी। केरल पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
आरिफ मोहम्मद खान केरल माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन के खिलाफ जमकर उतरे, जिन्होंने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि राज्यपाल या उनके कार्यालय ने इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की है। इस पर राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “यदि राष्ट्रपति, उनके दल या राज्यपाल, उनके दल पर हमला किया जाता है तो पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना पड़ता है। माकपा नेता को यह भी नहीं पता है।”केरल के राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह सोमवार को कन्नूर विश्वविद्यालय में हुए हमले का वीडियो जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह केरल के मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्रों को जारी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved