उज्जैन। 1 सप्ताह बाद नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो जाएगा और माता मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी लेकिन शहर के सभी माता मंदिरों के मंदिरों को पहुंचने वाली सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी है जिन्हें अब तक नहीं सुधारा गया है, यदि बारिश बंद नहीं हुई तो इन गड्ढों में होकर ही माता के दर्शन करने जाना पड़ेगा।
1 सप्ताह के बाद नवरात्रि का त्यौहार शुरू होगा। शहर के माता मंदिर हरसिद्धि मंदिर, नगर कोट, भूखी माता, चामुंडा माता, गढ़कालिका मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी। वर्तमान में मंदिरों को पहुँचने वाली सड़कें खराब हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत गढ़कालिका पहुंच मार्ग की है यहाँ पिपलीनाका चौराहे से गढ़कालिका तक पूरी सड़क पहले टाटा ने खोद दी और उसके बाद बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी। इस पूरी सड़क पर पिपलीनाका से लेकर गढ़कालिका तक 200 से अधिक गड्ढे होंगे और गड्ढे भी करीब 1 फीट गहरे हैं। ऐसे में वाहन चालकों का इस सड़क से निकलना मुश्किल होता है। इसी प्रकार हरसिद्धि माता मंदिर की बात की जाए तो यहाँ भी टाटा ने पूरी सड़क खोद दी थी और उसके बाद रिपेयरिंग ठीक ढंग से नहीं की तो यह सीमेंट कांक्रीट की सड़क भी खराब होने लगी है।
इसी प्रकार चामुंडा माता मंदिर जो आगर रोड पर स्थित है यहाँ दोनों तरफ से पूरी सड़क चौराहे पर गड्ढों से पटी पड़ी है, वहीं भूखी माता मंदिर की बात की जाए तो यहाँ तो टाटा ने जाने का रास्ता ही पिछले कई महीनों से बंद कर रखा है और यदि किसी को भूखी माता का मंदिर के दर्शन करना है तो उसे मुल्लापुरा या चिंतामन ब्रिज से होकर दर्शन करने जाना पड़ेगा, वहीं नगरकोट मंदिर की बात की जाए तो यहाँ भी फाजलपुरा की पूरी सड़क जर्जर है और अभी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि नगर निगम यह जरूर कह रहा है कि सड़क सुधार के लिए 2 करोड़ रुपये का टेंडर हो चुके हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं रुकेगी तब तक हम कैसे सड़कों को सुधार सकते हैं। अब 25 सितंबर तक बारिश का सीजन रहता है और नवरात्रि एक-दो दिन बाद शुरू हो जाएगी। यदि ऐसे ही बारिश होती रही तो गड्ढों के बीच ही लोगों को नवरात्रि में मंदिर के दर्शन के लिए जाना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved