img-fluid

पिता- पुत्र ने मां-बहन के सामने युवक के सीने में तलवार घोंपकर मौत के घाट उतारा

September 18, 2022

भोपाल। राजधानी में शनिवार की देर रात घर के बाहर खड़े युवक को पिता पुत्र ने सीने में तलवार घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को मृतक की मां और बहन की आंखो के सामने अंजाम दिया गया है। बीच बचाव करने पर हत्यारों ने युवक की मां और बहन की भी घुनाई की। दरअसल मृतक के समाज का युवक आरोपियों के समाज की युवती को भगाकर ले गया है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में पिछले कई दिनों से तना-तनी चल रही थी। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता पुत्र को भी हिरासत में ले लिया गया है।
टीआई आलोक श्रीवास्तव के अनुसार फरियादी तुल्सी बाई पत्नी कल्तार सिंह ओड (55) मूलता: किश्नपुरा देहगांव जिला रायसेन की रहने वाली हैं। फिलहाल वह परिवार के साथ में रूप नगर झुग्गी बस्ती में परिवार के साथ रहती हैं। उनका 22 वर्षीय बेटा दीपक उर्फ गोलू ओड इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में वैल्डिंग का काम करता था। विश्कर्मा जयंती के मौके पर कल उसकी छुट्टी थी। दिन भर अपने काम निपटाने के बाद मेें दीपक ने रात को खाना खाया। इसके बाद में वह घर के बाहर स्थित किराना दुकान में खड़ा था। तभी पास रहने वाले आरोपी हेमराज और उसका बेटा करण आया। हेमराज ने दीपक से कहा कि क्यों रे भागलपुरिये यहां कैसे खड़ा है, साले तूने पहले ही समाज की एक लड़की को अपने रिश्तेदार के साथ भगवा दिया है। इसके बाद में आरोपी दीपक के समाज को लेकर अपशब्द कहने लगे। इसका दीपक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आई दीपक की मां तुल्सी बाई और उसकी बहन पूजा को भी आरोपियों ने पीटा। दीपक भी बचाव में आरोपियों का मुकाबला करने का प्रयास कर रहा था। तभी हेमराज और उसका बेटा करण भागते हुए घर गए और तलवारें लेकर आए। हेमराज ने दीपक के सीने में तलवार घोंप दी जिससे उसका हार्ट पंग्चर हो गया। करण ने लात घूसों से उससे मारपीट की।


मां को बचाने हांथ पर झेला वार
हेमराज ने दीपक के सीने पर वार करने के बाद मेंं उसकी मां पर तलवार से हमला किया। जिसे दीपक ने अपने हाथ पर झेला और जमीन पर गिरकर बेसुध हो गया। उसकी स्पॉट पर ही जान चली गई। हालांकि परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने भी चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। हत्या में इस्तेमाल तलवार को भी जब्त कर लिया गया है।

इसलिए थी दीपक से नफरत
मृतक के जीजा प्रभु दयाल ने बताया कि आरोपी पक्ष की एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग के बाद दीपक का दूर का रिश्तेदार उसे भगा ले गया। इस लड़के का नाम भी गोलू था। मृतक दीपक को भी मोहल्ले में गोलू नाम से ही जाना जाता है। वहीं महिला को भगा ले गए गोलू ने विवाहिता से शादी कर अपने साथ रख लिया है। दोनों शहर के बाहर रहते हैं। इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष नाराज चल रहा था। दीपक को देखकर वह भड़क गए और विवाद के बाद में उसकी हत्या की गई। प्रभु ने बताया कि उनकी पत्नी मायके में महमान आई थी। आरोपियों ने उसके साथ भी जामकर मारपीट की है।

Share:

बिलाबॉन्ग स्कूल प्रबंधन ने महिला प्रशासन को क्यों हटाया, इसकी भी जांच करो

Sun Sep 18 , 2022
बाल आयोग ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र भोपाल। राजधानी के बिलाबोंग स्कूल की नर्सरी कक्षा की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कुछ अहम बिंदुओं पर जांच करने की अनुशंसा की है। घटना के बाद कुछ अभिभावक आयोग पहुंचे हैं। इसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved