• img-fluid

    वन मंत्री विजय शाह की गैस एजेंसी में 16 लाख का गबन, भरोसेमंद स्टाफ ने खातों में हेरफेर कर की धोखाधड़ी

  • September 18, 2022

    खंडवा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री कुंवर विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) की गैस एजेंसी में सेंधमारी कर लाखों रुपए गबन का मामला सामने आया है. आरोप है कि गैस एजेंसी (gas agency) के असिस्टेंट मैनेजर (assistant manager) ने 16 लाख रुपए का गबन (Embezzlement) कर दिया. दिव्य गैस एजेंसी पर काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में गबन का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बिशू भालेराव फिलहाल फरार है. बिशू भालेराव ने भरोसे का फायदा उठाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. खंडवा में वन मंत्री विजय शाह की दिव्य गैस एजेंसी की मैनेजर खुद मंत्री की बहू पद्मिनी दिव्य दत्त शाह हैं.


    वन मंत्री के भरोसेमंद ने किया 16 लाख का गबन
    असिस्टेंट मैनेजर बिशू भालेराव गैस एजेंसी का पूरा काम देखता है. बिशू भालेराव लंबे समय से गैस एजेंसी पर काम कर रहा था. लंबे समय से काम करने के कारण बिशू भालेराव परिवार का करीबी हो गया था. मंत्री का परिवार असिस्टेंट मैनेजर पर काफी भरोसा करने लगा था. आरोप है कि भरोसे का फायदा उठाकर बिशू भालेराव ने मंत्री के गैस एजेंसी में ही सेंध लगा दी. मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया. गैस एजेंसी पर काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी सुभाष केसनिया ने कोतवाली थाने में आरोपी बिशू भालेराव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

    गैस एजेंसी के खातों में हेरफेर कर धोखाधड़ी
    केसनिया ने शिकायत में बताया कि गैस एजेंसी पर कई वर्षों से काम कर रहे असिस्टेंट मैनेजर बिशू भालेराव ने 1 अप्रैल 2020 से 16 दिसंबर 2022 तक अमानत में खयानत की और एजेंसी के खातों से कूट रचना कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि आरोपी ने 16 लाख 21 हजार 670 रुपए का गबन किया है. जांच अधिकारी एसआई प्रताप वास्कले ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने धारा 409 (अमानत में खयानत), धारा 420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज कर आरोपी बिंशू भालेराव की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि दिव्य गैस एजेंसी पर काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर भालेराव के पास लाखों रुपए और लगभग एक से डेढ़ करोड़ का मकान मिला है. असिस्टेंट मैनेजर भालेराव की तनख्वाह मात्र 10 हजार रुपए प्रति माह है.

    Share:

    भारत जोड़ो यात्रा: यात्रा रोक राहुल गांधी ने नन्ही बच्‍ची को पहनाई चप्पल

    Sun Sep 18 , 2022
    अलपुझा । कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय कन्याकुमारी से कश्मीर (Kanyakumari to Kashmir) तक की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकले हैं। 3 हजार 500 किलोमीटर की यह यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा 150 दिनों तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved