सिरोंज। लगातार सिरोंज में अवैध उत्खनन खोपरे का काम जारी लीज के निरस्त होने के बाद भी नहीं डर रहे भूमाफिया का अवैध कोपरा उत्खनन करना लगातार जारी पहले जो आरोन रोड था जहां पर लगातार खोपरे का अवैध उत्खनन 24 घंटे चलता रहता है पहले यही रोड टेडा था लेकिन इस रोड को अब बंद कर दिया गया है और रोड को काटकर सीधा डाल दिया गया है लेकिन यह रोड को फ्री छोड़ दिया गया है जिससे के अवैध खनन माफिया यहां से 24 घंटे अवैध खोपरे का उत्खनन कार्य करते रहते हैं अभी अवैध खनन माफियाओं द्वारा झूठे कागज बनवा कर लीज करा ली गई थी यह वही पहाड़ी है जिसके लीज हुई थी लेकिन जांच पड़ताल के बाद लीज को निरस्त कर दिया गया उसके बाद भी अवैध खनन माफिया 24 घंटे लगातार यहां से अवैध खोपरे का उत्खनन कर रहे हैं यहां देख सकते हैं आप कितनी ज्यादा पाडी को इन्होंने काट दिया है यह पूरा पहाड़ को काट के रख दिया है अगर शासन प्रशासन द्वारा इसकी जांच कर कर ली जाए तो कई जगह इस पहाडी को अवैध उत्खनन करके काट दी गई है लेकिन हर बार ऐसे अवेध उतखनन करने वालों को ढील दे दी जाती है और पटवारी द्वारा भेज कर मौके माना की रिपोर्ट लेकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है अबेद उत्पन्न करने वाले भू माफियाओं के हौसले और ज्यादा बढ़ जाते हैं और वह आजू-बाजू सरकारी जगहों में अबेद उत्खनन करते रहते हैं वही फिर कोई झूठी लीज बनवा कर ले आते हैं ।
सरकार को लाखों रुपए का चूना
उस के बहाने लगातार अवैध उत्खनन कार्य जारी रखते हैं यह पहाडिय़ा साफ दिखाई दे रही है इसको चारों तरफ से काटकर अवैध खनन माफियाओं ने शहर के अंदर अवैध कोपरा उतखनन कर लगातार भेजा जारहाहे लेकिन अभी तक प्रशासन ने ऐसे भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की है वही इस जगह को तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी को मौका मुआयना कराने भेजा तो उन्होंने बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन करना बताया वहीं तहसीलदार द्वारा बताया गया कि अब यह प्रतिवेदन हम जिले में भेजेंगे यहां से माइनिंग विभाग की टीम आकर अवेद तरीके से किए गए कोपरा उत्खनन की जांच करे गी वही अगर इस तरह से सरकार को लाखों रुपए का चूना लग जा रहा और माइनिंग विभाग या तहसील अधिकारी ताला बटोली करते रहे तो अन्य करीबी अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो जाएंगे कि वह मारने मरने पर तैयार और उतावले हो जाएंगे ।
अवैध उत्खनन चल रहा है
इसका फिर जिम्मेदार कौन होगा यह अभी नया ताजा मामला है लीज निरस्त होने के बाद भी लगातार कोपरा क अवैध उत्खनन चलता रहा लेकिन अवैध उत्खनन करने वाले खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की गई रोड से अवेद उतखनन करके भूमाफिया नीचे बन रहे स्कूल की जगह में अपने डंपर जेसीबी खड़ा कर देते हैं या फिर आगे कोई एक जगह पर अपने डंपर और जेसीबी खड़े कर देते हैं जैसे कि आप देख सकते हैं साफ दिखाई दे रहा है पहले करीब 1 सितंबर के आसपास जब जांच की गई थी तो इतना ज्यादा नहीं खुदा था वहीं फिर 9 सितंबर को जांच की गई है लेकिन जिसमें भारी मात्रा में अवैध खोपरे का उत्खनन पाया गया है लेकिन उसके बाद भी लगातार काम जारी है और अभी तक कार्यवाही का कोई महत्वपूर्ण कदम उठता नहीं दिखाई दे रहा अब देखना यह है कि इस मामले में क्या निष्पक्ष तरीके से खनन माफियाओं की जमीन पर कार्रवाई की जाती है या नहीं,
इनका कहना है
हमने हल्का पटवारी को भेजकर खदान की जांच करा ली है वहां पर अवैध उत्खनन भारी मात्रा में पाया गया है जिसका प्रतिवेदन हम जिले में माइनिंग विभाग को भेजेंगे
हर्षवर्धन सिंह, तहसीलदार सिरोंज
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved