• img-fluid

    BSF ने बांग्लादेश बॉर्डर पर जब्‍त किए 39.29 लाख के 359 मोबाइल फोन, तस्कर फरार

  • September 18, 2022

    मालदा । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले (Malda District) में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Bangladesh International Border) के पास बीएसएफ (BSF) ने तस्करी (smuggling) कर ले जाए जा रहे 359 मोबाइल फोन (mobile phone) जब्त कर लिया. बॉर्डर आउट पोस्ट सुखदेवपुर में तैनात दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत 70वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार देर रात यह कार्रवाई की.

    बीएसएफ को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सीमा चौकी सुखदेवपुर के इलाके में जवानों ने 10 से 12 संदिग्ध तस्करों को पोटले के साथ तारबंदी की ओर बढ़ते हुए देखा लेकिन ड्यूटी पर तैनात जवानों को अपनी ओर आता देख तस्कर घने अंधेरे और झाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकले. बाद में तलाशी के दौरान जवानों को तारबंदी के पास गड्ढे में 8 पोटले बरामद हुए. बीएसएफ ने बताया कि बरामद किए गए फोन कई कंपनियों को हैं, जिनकी कीमत करीब 39.29 लाख रुपये आंकी गई है.


    बीएसएफ ने भारतीय तस्करों पर दर्ज करवाया केस
    बीएसएफ की खुफिया शाखा के अनुसार तस्करी में लिप्त कई भारतीय तस्करों का नाम सामने आए हैं. उन सभी तस्करों के खिलाफ बैष्णबनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई. वहीं जब्त किए गए मोबाइल फोन को उक्त पुलिस थाने में अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए जमा करा दिए गए हैं.

    70वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है, जिसके चलते तस्करी जैसे कामों में लिप्त लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. उनमें से कुछ पकड़े जा रहे हैं, जिन्हें कानून के मुताबिक सजाएं भी हो रही हैं.

    मार्च में जब्त किए गए थे 73 मोबाइल फोन
    दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ के जवानों ने इसी साल मार्च में मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 73 मोबाइल फोन जब्त किए थे. यह घटना बल के मालदा सेक्टर अंतर्गत 70वीं बटालियन की सीमा चौकी एमएसपुर इलाके की घटी थी. जब्त मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब सात लाख 87 हजार रुपये आंकी गई थी.

    Share:

    Report: पूरी दुनिया पर मंडरा रहा मंदी का खतरा, भारत सरकार अलर्ट

    Sun Sep 18 , 2022
    नई दिल्ली। भारत (India) सहित दुनियाभर में मंदी का संकट (recession crisis) मंडरा रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले साल दुनिया भारी मंदी के संकट का सामना कर सकती है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब भारत सरकार अलर्ट (Indian government alert) मोड पर आ गई है. लिहाजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved