img-fluid

भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में छोटे बेटे की मंगेतर के साथ दर्शन किये मुकेश अंबानी ने

September 17, 2022


तिरुमाला । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के अध्यक्ष (President) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने छोटे बेटे (Younger Son) अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट (Anant Ambani’s Fiancee Radhika Merchant) के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में (In Tirumala, Andhra Pradesh) भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara Temple)में दर्शन किये   (Visited) । उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में 1.5 करोड़ रुपये का दान किया। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम एक स्वतंत्र ट्रस्ट है जो भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के साथ आंध्र प्रदेश में मंदिरों का प्रबंधन करता है।


मुकेश अंबानी और उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । इसके साथ ही मुकेश अंबानी और उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने हाथियों को केला खिलाया और इसके बाद उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर दर्शन करने के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि वह भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आए थे। उन्होंने कहा, “मैं यहां पर भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए आया हुआ हूं। मंदिर में हर साल सुधार हो रहा है और बेहतर हो रहा है। यह हम भारतीयों को बहुत गौरवान्वित करता है। हम यहां हम सभी के लिए आशीर्वाद लेने आते हैं।”

बता दें कि मुकेश अंबानी कुछ दिन पहले राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद लिया था। ऐसा माना जाता है कि अंबानी परिवार का श्रीनाथजी पर दृढ़ विश्वास है और किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले पूरा परिवार यहां जरूर आता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण आज भी यहां इस मंदिर में विराजमान हैं। यहां दर्शन और पूजा करने से लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं। यह पहला ऐसा मंदिर है, जहां भगवान श्रीकृष्ण को 21 तोपों की सलामी दी जाती है।

चर्चित लेखक हमीश मैकडोनाल्ड ने अपनी किताब ‘अंबानी एंड संस’ में लिखा है कि अंबानी परिवार मोढ बनिया परिवार से आता है और इनके मुख्य आराध्य देव भगवान श्रीनाथ हैं। अंबानी परिवार कोई भी नया काम करने से पहले मंदिर में दर्शन करने जरूर आता है। अंबानी परिवार ने इस मंदिर में एक आश्रम का भी निर्माण कराया है। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी इस मंदिर की उपाध्यक्ष हैं। मुकेश अंबानी के दफ्तर में भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा लगी है।

Share:

इस कंपनी ने बनाई हवा में उड़ने वाली बाइक, जानिए कीमत और स्पीड

Sat Sep 17 , 2022
नई दिल्ली: यूं तो अक्सर आपने सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कई बाइक को देखा होगा और चलाया भी होगा. आज के दौर में मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक्स आ रही हैं. जो लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, लेकिन अब जल्दी ही बाजार में उड़ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved