हैदराबाद । हैदराबाद में (In Hyderabad) शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह के काफिले (Amit Shah’s Convoy) के सामने (In front of) टीआरएस नेता (TRS Leader) ने अपनी गाड़ी लगा दी (Put His Car), जिसे बाद में (Which was later) सुरक्षाकर्मियों ने (By the Security Personnel) मौके से हटवा दिया (Removed from the Spot) । काफिले के सामने गाड़ी लगाने वाले टीआरएस नेता की पहचान गोसुला श्रीनिवास के रूप में हुई है।
बता दें कि अमित शाह शनिवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर परेड ग्राउंड से लौट रहे थे। उनका काफिला ग्रीनलैंड्स के हरिथा प्लाजा होटल के पास पहुंचा ही था कि होटल के प्रवेश द्वार पर एक लाल रंग की कार खड़ी मिली, जिससे काफिले का मार्ग बाधित हो गया। गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए। इस मामले में उच्चाधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लाल रंग की कार काफिले के रास्ते में खड़ी नजर आ रही है। उसके आसपास कई सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं और उसे रास्ते से हटाते दिख रहे हैं। वहीं घटना को लेकर टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने कहा कि मेरी कार काफिले के आगे अचानक से रुक गई थी। मैं इस दौरान कुछ समझ पाता तब तक गृह मंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने कार के साथ तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। मैं पुलिस अधिकारी से मिलूंगा और कार्रवाई करने के लिए कहूंगा।
श्रीनिवास ने कहा कि गाड़ी में की गई तोड़फोड़ मेरे लिए अनावश्यक तनाव जैसा है। गौरतलब है कि अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला पहली बार नहीं देखने को मिला है। 13 दिन के भीतर इस तरह का यह दूसरा मामला है। बता दें कि इससे पहले 4-5 सितंबर को अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर भी सुरक्षा में चूक हुई थी। दरअसल अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान एक संदिग्ध शख्स उनके आसपास कई घंटों तक घूमता दिखा था। शख्स पर जब अधिकारियों को शक हुआ तो जानकारी देने पर पुलिस ने उसे 2-3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved