• img-fluid

    इंदौर: खान नाले में बहे बच्चे का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

  • September 17, 2022

    इंदौर। कल शाम खान नाले में बहे दो भाईयों यश बंसल (9 साल), क्रश बंसल (5 साल) में से यश का शव आज दोपहर हाथीपाला पुल (Hathipala Bridge) के नीचे नाले से मिला रावजी बाजार टीआई प्रीतम सिंह (Ravji Bazar TI Pritam Singh) ने बताया कि ’कल दोपहर शंकरबाग इलाके से खाने में दो बच्चों के बह जाने की खबर मिली थी जिसके बाद काफी तलाश करने के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी, आज सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरु किया गया, जिसके बाद हाथीपाला पुलिस के नीचे खान नाले में से यश बंसल की लाश मिली, हांलाकि अभी तक क्रश की तलाश जारी है। वहीं यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।’


    आपको बता दें कि देर शाम नाले में पानी कम होने के कारण बार-बार नाव फंस रही थी जिसके कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी, जिसके बाद अंधेरा हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था, आज सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया जिसके बाद आगे के इलाकों में भी खोजबीन की गई, सर्च कर रही टीम को हाथीपाला पुलिस के पास से बच्चे का शव मिला, दूसरे बच्चे क्रश की तलाश जारी है।

    Share:

    जनसेवा अभियान को आमजनता के आनंद में वृद्धि और संतुष्टि का अभियान बनाएं : मुख्यमंत्री

    Sat Sep 17 , 2022
    मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से दिए जनसेवा अभियान के निर्देश रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसेवा अभियान के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसेवा अभियान को आमजनता के आनंद में वृद्धि और संतुष्टि का अभियान बनाएं। अभियान के दौरान 33 प्रमुख योजनाओं से पात्र हर हितग्राही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved