• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हो सकता है BJP का गठबंधन?

  • September 17, 2022

    श्रीनगर। जल्‍द ही जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की उम्‍मीद की जा रही है, क्‍योंकि इसकी तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा की जा रही है। नेशनल कांफ्रेंस (national conference) और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर अटकलबाजियां होने लगी हैं। लोगों ने इसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना (Ravinder Raina) के ट्विटर पर हुए संवाद का सहारा लिया है।

    आपको बता दें कि, अनुच्धेद-370 की समाप्ति के बाद से अब तक वहां चुनाव नहीं हुए हैं। यही कारण है कि अब जल्‍द ही यहां चुनाव होने वाले हैं। हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने जम्म-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कहा कि ना तो राजनीतिक विरोधी एक-दूसरे के दुश्मन होतो हैं और ना ही राजनीति विभाजन और नफरत के लिए है। उनकी इन टिप्पणियों को ट्विटर पर लोगों ने हाथों हाथ लिया। एक यूजर ने इसे नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच पिछले दरवाजे से समझौता करने का संकेत करार दिया है।



    आपको बता दें कि एक वीडियो में जम्मू और कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने उमर अब्दुल्ला को केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष राजनीतिक नेताओं में एक रत्न करार दिया है। रैना ने कहा, “जब मैं उमर अब्दुल्ला के साथ विधानसभा का सदस्य बना तो हमने एक इंसान के रूप में देखा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के शीर्ष राजनीतिक नेताओं में एक रत्न हैं। इसलिए हम दोनों दोस्त भी हैं।”

    वहीं रैना के ट्वीट का जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राजनीतिक रूप से असहमत होने पर राजनेताओं को व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से नफरत करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “राजनीति विभाजन और नफरत के बारे में क्यों है? राजनीति यह कहां कहता है कि राजनीतिक रूप से असहमत होने के लिए हमें व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से नफरत करनी होगी? मेरे राजनीतिक विरोधी हैं, मेरे दुश्मन नहीं हैं।”

    Share:

    राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

    Sat Sep 17 , 2022
    नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को उनके जन्मदिन की बधाई (happy birthday) दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आपके द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved