• img-fluid

    भोपाल में बारिश का 50 साल का टूटा रिकार्ड, 72 इंच बारिश

  • September 17, 2022

    पूरे प्रदेश में 32 फीसदी अधिक वर्षा
    12 जिलों में 50 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज
    शनिवार। बारिश (Rain) अपने अंतिम चरण में है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर नया सिस्टम (System) बना है, जिसके चलते आने वाले 4-5 दिनों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। इस बार पूरे प्रदेश में लगभग 32 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि राजधानी भोपाल (Bhopal) में 50 साल का रिकार्ड टूट गया। यहां सर्वाधिक 72 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर नर्मदापुरम् है, जहां बारिश का आंकड़ा 63 इंच तक पहुंच चुका है।
    प्रदेश के जिन 12 जिलों में 50 इंच से ज्यादा बारिश (Rain)  हो चुकी है, उनमें भोपाल (Bhopal) के अलावा राजगढ़ (Rajgarh) 62, छिंदवाड़ा (Chhindwara) 58, आगर-मालवा 51, बैतूल 59, गुना 54, विदिशा 56, देवास 50, सीहोर 56, सिवनी 51, हरदा 52, नर्मदापुरम् (Narmadapuram) में 63 इंच बारिश हुई है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार मानसून के दो माह में ही प्रदेश के लगभग 75 फीसदी नदी-नाले उफान पर थे। वहीं जलाशयों में शत प्रतिशत पानी आ गया था, जिसके चलते बांधों के गेट खोलना पड़े। अब भी प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां, जिनमें नर्मदा, शिप्रा भी शामिल हैं, के मंदिर और घाट डूबे हुए हैं।


    15 जिलों में 30 इंच से कम पानी
    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जिन 15 जिलों में 30 इंच से कम बारिश (Rain) हुई, उनमें बड़वानी 27 इंच, खरगोन 28 इंच, निवाड़ी 29, भिंड 21, मुरैना 22, धार 26, सिंगरौली 26, सतना 28, ग्वालियर 21, झाबुआ 25, टीकमगढ़ 26, आलीराजपुर 22, रीवा 24, सीधी 26 और दतिया में 18 इंच बारिश दर्ज की गई है।


    उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में 25 मरे, नासिक में भारी बारिश
    पूरे मानसून में बारिश को तरसे उत्तरप्रदेश में जाते-जाते मानसून मेहरबान हुआ। यहां पिछले 3-4 दिनों से जबरदस्त बारिश (Rain)  हो रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश (Rain) से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश (Rain) के चलते नदी-नाले उफान पर हैं।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हो सकता है BJP का गठबंधन?

    Sat Sep 17 , 2022
    श्रीनगर। जल्‍द ही जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की उम्‍मीद की जा रही है, क्‍योंकि इसकी तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा की जा रही है। नेशनल कांफ्रेंस (national conference) और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर अटकलबाजियां होने लगी हैं। लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved