नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इस समय मौसम मेहरबान है। पिछले तीन दिनों से भोपाल सहित देश के कई इलाकों में हो रही बारिश (Rain) से नदी नाले उफान पर है तो वहीं मौसम विभाग (weather department) ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान और तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (weather department) के पूर्वानुमानों की माने तो देश के कई स्थानों पर अक्टूबर माह तक बारिश होने के आसार है। लगातार हो रही बारिश से खरीफ और सब्जी फसलों को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। पूर्वानुमानों के मुताबिक यदि आगामी दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा तो फसलों के चौपट होने की आशंका कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जताई जा रही है।
आज भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभवना जताई गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण गुजरात, विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 17 सितंबर को यानी आज बादल छाए रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आज भी हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी के कई हिस्से बारिश से बेहाल
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बरसात की वजह से हुए हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर 17 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
महाराष्ट्र के कई इलाके बारिश से बेहाल
महाराष्ट्र के ठाणे समेत कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। शुक्रवार को ठाणे रेलवे स्टेशन के कुछ रेलवे ट्रैक भी पानी में पूरी तरह से डूबे दिखे थे। मुंबई और कोंकण इलाके में तेज बारिश से लोग परेशान हैं. आज भी हल्की बारिश होने के आसार।
किन-किन राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में आज बारिश (Rainfall) की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण गुजरात, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved