नई दिल्ली। अफ्रीकी मेहमानों (african guests) के स्वागत के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (forest department) की ओर से कई तरह की अलग-अलग तैयारियां की गई हैं. शनिवार सुबह-सुबह 8 चीते भारत (India) की धरती पर कदम रखेंगे.
ऐसे में इन चीतों की सिक्योरिटी के लिए विदेशी नस्ल के कुत्ते (exotic breed dogs) भी बुलवाए गए हैं. महाराष्ट्र के नासिक से जर्मन, वायमरैनर बुलवाया गया है.
वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट किरण रहालकर ने कहा कि इस तरह के डॉग्स को खासतौर पर जानवरों को खोजने के लिए तैयार किया जाता है.
वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट (wildlife biologist) ने यह भी बताया कि अगर कोई जानवर घायल है, या जंगल में कहीं मिल नहीं रहा और उसे खोजने की जरूरत पड़ती है तो उस परिस्थिति में इन विदेशी नस्ल के डॉग्स का इस्तेमाल किया जाता है.
यह सभी डॉग्स काफी स्मार्ट होते हैं. जंगल में किसी भी तरह की परिस्थिति आ सकती है, इसलिए उन्हें यहां तैनात किया जा रहा है. इसके साथ ही जबलपुर(Jabalpur) से भी ट्रेंड डॉग्स बुलाए गए हैं.
भारत लाने के लिए सभी चीतों का हाईलेवल टेस्ट किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved