img-fluid

KRK ने Brahmastra रिव्यू पर दिया अपडेट, ट्वीट कर कहा- करण जौहर, बाकी लोगों की तरह…

September 16, 2022

डेस्क। केआरके उर्फ कमाल आर खान ने ‘ब्रह्मास्त्र रिव्यू’ पर अपडेट जारी करते हुए ट्वीट किया है। बता दें कि जब से केआरके जेल से बाहर आए हैं, हर कोई उनकी पोस्ट पर कमेंट कर ब्रह्मास्त्र पर रिव्यू जारी करने की मांग कर रहा है। लेकिन, जमानत मिलने के बाद से कमाल आर खान के तेवर कुछ अलग दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने जेल से बाहर आते ही पहला ट्वीट किया ‘मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं’। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। लेकिन इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही केआरके के तीखे तेवर ठंडे पड़ गए और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

इतना ही नहीं, केआरके ने अपने साथ हुए कांड को किस्मत बताया और ट्वीट किया, “कई लोग कह रहे हैं कि “मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार आदि का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है।” इस बदले हुए केआरके को देख लोग हैरान हो गए और कमेंट कर केआरके से बिना डरे ब्रह्मास्त्र का रिव्यू पोस्ट करने की मांग करने लगे।


यही वजह है कि केआरके ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिव्यू पर अपडेट जारी किया है। केआरके ने लिखा, “मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र की समीक्षा नहीं की, फिर भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर नहीं गए। तो यह एक फ्लॉप फिल्म बन गई। आशा करता हूं कि फिल्म की विफलता के लिए करण जौहरी मुझे दोषी नहीं ठहराएंगे जैसा कि कई अन्य बॉलीवुड लोगों ने किया।”

केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग केआरके के सपोर्ट में कमेंट कर कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई हम सभी तेरे साथ हैं, तू डर क्यों रहा है, फिल्म रिव्यू करते रहो नहीं तो हमे लगेगा कि हमने गलत व्यक्ति को सपोर्ट किया और हां, बॉलीवुड गैंग से बचकर रहो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “केआरके भाई पहले जैसे डेली वीडियो पोस्ट करो न…भाई बिल्कुल मजा नहीं आ रहा है आपके वीडियोज नहीं आ रहे हैं तो। प्लीज भाई, हमारा एंटरटेनमेंट करो। भाई रोज इंतजार करता हूं कि आपका वीडिया आएगा पर आता नहीं है। पता नहीं क्या जादू कर दिया है आपने हम लोगों पर। प्लीज भाई पहले जैसे फॉर्म में आओ।”

Share:

35 दिनों के बाद भी नहीं आया है राजू श्रीवास्तव को होश, चिंतित है परिवार

Fri Sep 16 , 2022
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर हर दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ ही रहा है. उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए 35 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें अब तक होश नहीं आया है. डॉक्टर्स लगातार उन पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं. राजू श्रीवास्तव का ब्रेन फंक्शन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved