डेस्क। केआरके उर्फ कमाल आर खान ने ‘ब्रह्मास्त्र रिव्यू’ पर अपडेट जारी करते हुए ट्वीट किया है। बता दें कि जब से केआरके जेल से बाहर आए हैं, हर कोई उनकी पोस्ट पर कमेंट कर ब्रह्मास्त्र पर रिव्यू जारी करने की मांग कर रहा है। लेकिन, जमानत मिलने के बाद से कमाल आर खान के तेवर कुछ अलग दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने जेल से बाहर आते ही पहला ट्वीट किया ‘मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं’। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। लेकिन इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही केआरके के तीखे तेवर ठंडे पड़ गए और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
इतना ही नहीं, केआरके ने अपने साथ हुए कांड को किस्मत बताया और ट्वीट किया, “कई लोग कह रहे हैं कि “मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार आदि का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है।” इस बदले हुए केआरके को देख लोग हैरान हो गए और कमेंट कर केआरके से बिना डरे ब्रह्मास्त्र का रिव्यू पोस्ट करने की मांग करने लगे।
Many people are saying that @karanjohar was behind my arrest. No, it’s not true. #Karan #SRK #Aamir #Ajay #Akshay etc have nothing to do with my arrest.
— KRK (@kamaalrkhan) September 14, 2022
यही वजह है कि केआरके ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिव्यू पर अपडेट जारी किया है। केआरके ने लिखा, “मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र की समीक्षा नहीं की, फिर भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर नहीं गए। तो यह एक फ्लॉप फिल्म बन गई। आशा करता हूं कि फिल्म की विफलता के लिए करण जौहरी मुझे दोषी नहीं ठहराएंगे जैसा कि कई अन्य बॉलीवुड लोगों ने किया।”
I didn’t review film #Brahmastra still people didn’t go to theatres to watch it. So it has become a disaster. Hope @karanjohar won’t blame me for the failure like many other Bollywood people.
— KRK (@kamaalrkhan) September 16, 2022
केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग केआरके के सपोर्ट में कमेंट कर कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई हम सभी तेरे साथ हैं, तू डर क्यों रहा है, फिल्म रिव्यू करते रहो नहीं तो हमे लगेगा कि हमने गलत व्यक्ति को सपोर्ट किया और हां, बॉलीवुड गैंग से बचकर रहो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “केआरके भाई पहले जैसे डेली वीडियो पोस्ट करो न…भाई बिल्कुल मजा नहीं आ रहा है आपके वीडियोज नहीं आ रहे हैं तो। प्लीज भाई, हमारा एंटरटेनमेंट करो। भाई रोज इंतजार करता हूं कि आपका वीडिया आएगा पर आता नहीं है। पता नहीं क्या जादू कर दिया है आपने हम लोगों पर। प्लीज भाई पहले जैसे फॉर्म में आओ।”
भाई हम सभी तेरे साथ है तू डर क्यों रहा है फ़िल्म रिव्यु करते रहो नही तो हमे लगेगा कि हमने गालत व्यक्ति को सपोर्ट किया और हां बॉलीवुड गैंग से बचकर raaho
— Toward bharat (@TowardBharat) September 16, 2022
Krk bhai pehle jaise daily video post kro n.. Bhai bilkul maja nhi aa rha h apke videos nhi aa rhe to. Please bhai hmara entertainment kro. Bhai roj wait krta hu k apka video ayega pr ata hi nhi. Pta nhi kya jadu kr diya h apne hm logo pe. Please bhai pehle jaise form me aao.
— Nikhil Dhanade (@Nikhil41461333) September 16, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved