नई दिल्ली। दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस(excise policy case) में अब ईडी ने सक्रियता (activism) बढ़ा दी है। एजेंसी ने हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई (Bangalore and Chennai) समेत देश भर में 40 ठिकानों पर इस मामले को लेकर छापेमारी (raid) की है। अकेले हैदराबाद(Hyderabad) में ही 25 जगहों पर रेड डाली गई है। इसी केस में ईडी आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ करने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved