देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने चम्पावत (Champawat) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में (In Government Primary School) शौचालय की छत गिरने (Toilet Roof Collapse) से एक छात्र की मृत्यु पर (On the Death of a Student) मजिस्ट्रेट जांच (Magisterial Inquiry) के आदेश देते हुए (Giving Orders) मृतक के परिजनों को (To the Relatives of the Deceased) दो लाख रुपये की सहायता राशि (Two Lakh Rupees Assistance) देने के निर्देश दिये हैं (Instructed to Give) ।
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर लिया जाए। जहां जरूरी हो वहां भवनों के मरम्मत संबंधी काम करवा लिया जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो।
घटना की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत जितेन्द्र सक्सेना ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डे में दिनांक 14 सितम्बर, 2022 को एक दु:खद घटना में विद्यालय में कक्षा 03 में अध्ययनरत् छात्र चन्दन सिंह पुत्र गोधन सिंह का आकस्मिक निधन हो गया । दु:ख की इस घड़ी में विद्यालयी शिक्षा विभाग शोक संतप्त परिवार के साथ है। विद्यालय में एक अन्य शौचालय भी बना हुआ था, जो कि छात्रों द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा था।
जिस शौचालय की छत गिरने से दुर्घटना हुयी, यह प्रयोग में नहीं था। मध्यावकाश में खेल-खेल में विद्यार्थी उस निष्प्रयोज्य शौचालय की छत पर चढ़ गये, जिससे कि भार अधिक होने के कारण दुघर्टना घटित हुयी। दुर्घटना में घायल छात्र-छात्राओं का ईलाज तत्काल चिकित्सकों के द्वारा किया गया व अन्य सभी घायल छात्र छात्राएं खतरे से बाहर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved