img-fluid

सामने आया केजरीवाल का ‘नया मिशन’, ओवैसी की पहले ही हो चुकी एंट्री

September 15, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार विस्तार योजना पर आगे बढ़ रही है। गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगा रही पार्टी अब एक और नए मोर्चे पर दस्तक देने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल का अगला मिशन राजस्थान है। वह अगले महीने ही इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। अगले साल राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर उनका कार्यक्रम तय किया गया है।

आप के ही एक विधायक नरेश बाल्यान ने पार्टी की इस योजना का खुलासा किया है। विधायक ने ट्विटर पर केजरीवाल के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए यह भी संकेत दिया कि यहां उनके निशाने पर सत्ताधारी कांग्रेस है। नरेश ने ट्वीट किया, ”7 और 8 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर में एक रैली और अगले दिन युवा संवाद कर माननीय अरविंद केजरीवाल जी राजस्थान में एक कथित भ्रष्ट ‘जादूगर’ की जादूगरी छुड़ाएंगे और राजस्थान में बदलाव का आगाज करेंगे।”


ओवैसी भी मार चुके हैं एंट्री
अरविंद केजरीवाल के राजस्थान जाने के कार्यक्रम का खुलासा ऐसे समय पर किया गया है जब एक दिन पहले ही ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दस्तक दी है। ओवैसी की पार्टी भी राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है और पार्टी ने इसके लिए संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है।

दिलचस्प हुआ राजस्थान का मुकाबला
आप और एआईएमआईएम की एंट्र्री के बाद राजस्थान में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला देखते रहे राज्य में अब दो नए दलों की एंट्री से राजनीतिक समीकरण में बदलाव निश्चित है। ओवैसी और केजरीवाल की एंट्री से राजस्थान में किसे फायदा होगा और किसे नुकसान यह तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन यह तो तय है कि कांग्रेस के साथ भाजपा की भी सिरदर्दी बढ़ने वाली है। दोनों ही दलों को नए सिरे से अपनी रणनीति बनानी होगी।

Share:

रिटेल कारोबार में विस्तार पर रिलायंस का जोर, अंबानी ने मांगी ये मंजूरी

Thu Sep 15 , 2022
नई दिल्ली। रिटेल कारोबार में मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज विस्तार की योजना पर काम कर रही है। वहीं, एफएमसीजी के दिग्गज गौतम अडानी समूह भी आक्रामक विस्तार के मूड में है। गौतम अडानी समूह की अडानी विल्मर आने वाले महीनों में कई अधिग्रहण की योजना बनाई है तो वहीं रिलायंस रिटेल ने कारोबार विस्तार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved