नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस संजू सैमसन और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं करने पर नाराज दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी चयन पर सवाल उठाए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चयन पर सवाल खड़े करने वालों की आलोचना की है.
सुनील गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि यह टीम थोड़े से भाग्य के साथ से ट्रॉफी जीत सकती है और इस चुनी हुई टीम में खिताब जीतने की क्षमता है. बस दूसरी टीमों की तरह थोड़े भाग्य की जरूरत है. एक बार टीम चुने जाने के बाद हम सभी को इसका समर्थन करना होगा. चयन पर आलोचना बंद होनी चाहिए, क्योंकि इससे खिलाड़ियों पर दबाव पड़ता है और बड़े मैचों में उनका मनोबल टूट सकता है.”
बता दें कि हाल ही में हुए एशिया कप में टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, जिसके कारण भारतीय फैंस नाराज थे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई थी, जिसके कारण भारत को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. हालांकि, आगामी टी20 विश्व कप में बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं तो वही मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय में शामिल किया गया है. पूर्व चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर भी मोहम्मद शमी को विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने से नाखुश हैं.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved