भोपाल। राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। चोरों पर नकेल कसने पुलिस के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। बीते चंद घंटो के भीतर चोरों ने रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित बेरखेड़ी बजाप्ता में ठेकेदार के गोदाम से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। जहांगीराबाद स्थित सिलावटपुरा मंदिर से चोर दानपेटी में रखी हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। हनुमानगंज के हमीदिया रोड में स्थित एक दुकान की छत को काटकर घुसे बदमाशों ने हजारों रुपए केश चोरी कर लिया। एक भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।
रातीबढ़ थाने के एएसआई नंदकिशोर ने बताया कि राजेश कु मार वसुंधरा अपार्टमेंट बागसेवनिया में रहते हैं। पेशे से ठेकेदार राजेश कु मार ने बेरखेड़ी बजाप्ता में फ ार्म हाउस की जमीन ले रखी है। उक्त जमीन पर उन्होंने गोदाम बना लिया है। गोदाम में बड़े-बड़े रोशनदान हैं और कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा है। उन्होंने देखभाल के लिए बबलू नाम की चौकीदार को रखा था। गत 12 सितंबर को राजेश गोदाम पर पहुंचे थे। गोदाम की एक चाबी राजेश के पास जबकि दूसरी बबलू के पास है। राजेश ने अपनी चाबी से ताला खोला तो काफ ी सारा सामान कब मिला। इसके बाद उन्होंने चौकीदार के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल बंद हो चुका था। आसपास के लोगों ने राजेश को बताया कि 3 दिन से यहां लोडिंग ऑटो देखा जा रहा था। उक्त लोडिंग ऑटो में सामान रखकर कु छ लोग ले जा रहे थे। गोदाम से साइट पर सामान पहुंचाने और लाने का अधिकार चौकीदार को दे रखा था। लिहाजा किसी को संदेह नहीं हुआ की सामान चोरी हो रहा है या फि र साइट पर जा रहा है।
मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी
एक अन्य वारदात बदमाशों ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित सिलावटपुरा में की। बदमाश यहां से दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी चुराकर ले गए। पुलिस ने संजीव त्रिवेदी की शिकायत पर नकबजनी का मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश मंदिर की दानपेटी से कितनी नगदी लेकर गए है यह संजीव त्रिवेदी नहीं बता सके हैं।
दुकान में सेंधमारी
हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित हमीदिया रोड पर अज्ञात बदमाश दुकान से छत से अंदर घुस गए। बदमाशों ने काउंटर में रखे आठ हजार रुपए, विजिटिंग कार्ड चुरा लिए। पुलिस ने नकबजनी का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकान संचालक नीलकंठ पराडकर की शिकायत पर नकबजनी का मामला दर्ज कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved