img-fluid

घोटाले का 1010 मीट्रिक टन यूरिया खुले बाजार में बेचने की आशंका

September 15, 2022

भोपाल। पांच जिलों के लिए रवाना हुआ डबल लॉक का यूरिया अब तक शासन को नहीं मिल पाया है। इसकी मात्रा एक हजार 10 मीट्रिक टन है। इसे खुले बाजार में बेचकर फायदा लिया गया है। डबल लॉक में इसकी कीमत 266 रुपए है। वहीं खुले बाजार में कुछ विक्रेता इन बोरियों को 350 रुपए से लेकर 450 रुपए तक में बेच देते हैं। पुलिस की एसआईटी को भी जांच पड़ताल में ऐसे ही कुछ प्रमाण मिले हैं। अभी जांच चल रही है। इस मामले में कृभको श्याम, सप्लायर और रैक हैंडलर पर पुलिस ने मामला कायम किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है। उसने अपनी जांच तेज कर दी है। तीन आरोपियों को जेल भी भेजा जा चुका है। जानकारों ने बताया कि ट्रांसपोर्टर डीपीएमके फर्टिलाइजर के पास थोक व फुटकर बिक्री का लाइसेंस भी था। ऐसे में वह माल लाकर अपनी दुकानों के अलावा निजी क्षेत्र में खपा दे तो इसका कई बार पता ही नहीं चल पाता।


जिले का कितना यूरिया
सरकारी की जगह निजी क्षेत्र में यूरिया बेच दिया गया जबकि इसे जिलों में विपणन संघ के डबल लॉक में जमा कराया जाना था। जबलपुर जिले के लिए 853 मीट्रिक टन यूरिया का आदेश दिया गया था। उसमें 728 ही मिला 125 मीट्रिक टन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ। कलेक्टर ने कृभको श्याम कपंनी को यूरिया जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इसके अलावा मंडला में 300 मीट्रिक टन में केवल 77 मिला। सिवनी के लिए 100 और दमोह के लिए 200 मीट्रिक टन का आदेश हुआ था। इन जिलों के डबल लॉक का एक दाना भी नहीं मिला। जबलपुर में गोदामों से बरामद यूरिया भेजा गया था।

मंडला में भी लाइसेंस निरस्त
सिवनी, जबलपुर और नरसिंहपुर के बाद मंडला में भी सप्लायर और होलसेलर डीपीएमके फर्टिलाइजर का उर्वरक विक्रय का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। अब केवल नरसिंहपुर में कार्रवाई होनी है। कृषि विभाग के संयुक्त संचालक केएस नेताम ने बताया कि नरसिंहपुर में जिन अधिकारी को यह कार्रवाई करनी है, वे अभी अस्वस्थ हैं। ऐसे में कार्रवाई रुकी है। सप्लायर ने जिन विक्रेताओं को यूरिया बेचा है, उनसे भी पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है।

Share:

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ये

Thu Sep 15 , 2022
देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए बूथ को मजबूत बनाएं भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकासशील राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। भारत की बढती साख से देश विरोधी ताकतें परेशान है। ऐसी ताकतें लगातार देश को बदनाम करने और समाज में विघटन पैदा करने का काम कर रही है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved