img-fluid

खौफ और कुशासन का राज आ गया है बिहार में – रविशंकर प्रसाद

September 14, 2022


नई दिल्ली । भाजपा के वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि बिहार में (In Bihar) खौफ और कुशासन का राज (The Reign of Fear and Misrule) आ गया है (Has Come) । भाजपा मुख्यालय में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बेगूसराय गोलीकांड और बिहार में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने तो पहले ही आगाह कर दिया था कि अगर आरजेडी की सरकार आएगी तो बिहार में खौफ का राज और कुशासन आ जाएगा, क्योंकि आरजेडी की बुनियाद ही ऐसे माफिया और भ्रष्ट लोगों पर खड़ी है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को दिल्ली में आकर सुशासन बाबू का स्वांग बंद कर बिहार पर ध्यान देने की नसीहत देते हुए कहा कि नए मित्रों (आरजेडी) के साथ उन्हें क्या-क्या पदवी मिल रही है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री कुछ कर पाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। जबकि भाजपा के साथ सरकार चलाते समय नीतीश कुमार बहुत गुस्सा करते थे, नाराज होकर दिल्ली के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में भी नहीं आते थे।

प्रसाद ने कहा कि बिहार में खौफ का माहौल बढ़ रहा है। बिहार के व्यापारी, शिक्षक, निवेशक सब दुखी हैं कि जाएं तो जाएं कहां? बड़े निवेशक राज्य में अपने कारोबार को समेटने में लग गए हैं, लेकिन नीतीश कुमार दिल्ली आकर सुशासन बाबू का स्वांग रच रहे हैं।

भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार द्वारा विरोधी दलों को एकजुट करने के अभियान पर कटाक्ष करते हुए प्रसाद ने कहा कि उनके दिल्ली से वापस जाते ही कांग्रेस और सीपीएम में तकरार शुरू हो गई है। तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से भी कांग्रेस के खिलाफ आवाज आने लगी है। बिहार के लोगों को आश्वस्त करते हुए प्रसाद ने कहा कि भाजपा बिहार के लोगों के साथ खड़ी है, पार्टी के नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और पार्टी वहां पर प्रामाणिक सुशासन देने का काम करेगी।

Share:

रक्षा बुलियन के लॉकरों पर ईडी ने की छापेमारी, 431 KG सोना-चांदी बरामद

Wed Sep 14 , 2022
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड कंपनी (Parekh Aluminex Limited Company) से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की जांच के सिलसिले में मुंबई स्थित रक्षा बुलियन(raksha bullion) और क्लासिक मार्बल्स के चार परिसरों में तलाशी अभियान चलाया. ईडी ने इस सराफा कंपनी के गुप्त लॉकरों की तलाशी में 91.5 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved