img-fluid

सौरव गांगुली-जय शाह बने रहेंगे BCCI के बॉस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

September 14, 2022

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की मन की मुराद पूरी हो गई है. अगले तीन सालों के लिए भी दोनों के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बॉस बने रहने का रास्ता साफ हो गया है. BCCI के संविधान में बदलाव को लेकर करीब तीन साल पहले दायर की गई अपील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आखिर आ गया है.


सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को अपने संविधान में बदलाव की मंजूरी दे दी है, जिसमें बोर्ड अधिकारियों के कार्यकाल और कूलिंग ऑफ पीरियड के पुराने नियमों में ढील दे दी गई है और अब लगातार 6 साल के लिए BCCI या राज्य क्रिकेट संघ में बने रह सकते हैं.

करीब तीन साल से सुप्रीम कोर्ट में अटके इस मामले पर शीर्ष अदालत ने बुधवार 14 सितंबर को इस मामले में अपना अंतिम फैसला सुनाया. कोर्ट ने BCCI की अपील को स्वीकार किया और बोर्ड के द्वारा कार्यकाल को लेकर प्रस्तावित संशोधनों पर अपनी मुहर लगाई. इसके चलते तत्काल प्रभाव से गांगुली और शाह के अपने-अपने पदों पर तीन साल के एक और कार्यकाल पर बने रहना तय हो गया है.

Share:

बच्चा-चोर होने के शक में भीड़ ने 4 साधुओं को बेरहमी से पीटा महाराष्ट्र के सांगली में

Wed Sep 14 , 2022
सांगली । महाराष्ट्र के सांगली में (In Sangli, Maharashtra) भीड़ ने (By Mob) बच्चा-चोर होने के शक में (On Suspicion of Being Child-Lifters) चार साधुओं (Four Sadhus) की बेरहमी से पिटाई कर दी (Were Brutally Beaten up) । ये साधु मथुरा के पंचनामा जूना अखाड़े के बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved