नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले पर हमला किया गया था. जानकारी के मुताबिक हाल ही में उनकी एक यात्रा के दौरान उनके काफिले पर विस्फोटकों से हमला किया गया था. एक कार ने पुतिन के काफिले में आगे की गाड़ी को रोका, जबकि दूसरी कार काफिले के चारों ओर घूमने लगी और रूसी राष्ट्रपति को ले जा रही गाड़ी पर विस्फोटक फेंक दिया.
जनरल एसवीआर टेलिग्राम चैनल के हवाले से एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट में बताया गया है कि पुतिन अपने घर के रास्ते पर थे, तभी कुछ किलोमीटर दूर, काफिले की पहली एस्कॉर्ट कार को एक एम्बुलेंस ने रोका, दूसरी एस्कॉर्ट कार बिना रुके इधर-उधर चली गई, इसके बाद तीसरी कार के सामने के बाएं पहिए से तेज धमाके की आवाद आई. इसी कार में पुतिन थे. तेज धमाके की आवाज के बाद धुआं आने लगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हमले के बावजूद, पुतिन अपनी मंजिल तक सही सलामत पहुंच गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved