नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के तहत पंजाब में अग्निवीर भर्ती रैली का मामला अब सुलझ चुका है. राज्य में Army Rally 2022 के आयोजन के लिए पंजाब सरकार से सहयोग की गारंटी मिलने के बाद भारतीय सेना ने तिथियों का ऐलान कर दिया है. बुधवार को पंजाब सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा कि पंजाब में Agniveer Recruitment Rally के लिए राज्य और प्रशासन सेना की पूरी मदद करेगा.
Punjab में पटियाला, जालंधर और फिरोजपुर में रैलियां होनी हैं, जिनके लिए अब इंडियन आर्मी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. सीएम भगवंत मान के ट्वीट के बाद अब सेना ने कहा है कि आर्मी रिक्रूटमेंट रैली को दूसरे राज्यों में शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है.
इंडियन आर्मी की ओर से सूचना दी गई है कि पंजाब में पटियाला, फिरोजपुर और जालंधर तीनों जगहों पर पहले से निर्धारित तारीखों में ही रैलियां आयोजित की जाएंगी. रैली के शेड्यूल या स्थान में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. इसके अनुसार रैली की डेट होगी-
लुधियाना और गुरदासपुर में सेना भर्ती रैली पहले ही हो चुकी है. लेकिन आगे जालंधर में रैली के आयोजन के लिए प्रशासन से मदद नहीं मिल रही थी, जिसके बाद Indian Army और राज्य सरकार के बीच तनातनी का माहौल बन गया था. Bharti Rally के लिए जालंधर (पंजाब) एडमिनिस्ट्रेशन से सहयोग नहीं मिलने के बाद सेना ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी थी.
इस लेटर में आर्मी ने कहा था कि अगर सरकार मदद नहीं करेगी तो पंजाब में भविष्य में कोई भी अग्निपथ भर्ती रैली आयोजित नहीं की जाएगी. सभी रैलियां पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट कर दी जाएंगी. इसके बाद पंजाब सीएम Bhagwant Mann ने ट्वीट करके कहा कि ‘सरकार हर मदद करेगी. सभी डीसी को निर्देश दे दिया गया है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved