इंदौर। बारिश का मौसम जारी है और मच्छरों से होने वाली बीमारियां भी बढ़ रही हैं। डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार के मरीज इन दिनों काफी मिल रहे हैं। जिला मलेरिया विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार एक बार फिर चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। अब तक शहर में सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 35 मरीज मिले हैं, जिसमें 24 पुरुष, 11 महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। हालांकि इनमें से कोई भी मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं था, सभी ओपीडी मरीज थे। कुछ इसमें से ठीक भी हो गए हैं।
साफ पानी में पनपते हैं डेंगू के मच्छर
डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाता है। इन गड्ढों, डबरों में जमा पानी मच्छरों की तादाद बढ़ाता है। घर के कूलर, फ्रिज, एसी, गमला, टंकी आदि में लंबे समय तक पानी जमा रहने से मच्छरों का खतरा बढ़ता है। इसलिए समय-समय पर इनकी सफाई का ध्यान रखा जाना चाहिए, वहीं मलेरिया परजीवी का संक्रमण संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है, अत: घर के आस-पास कहीं भी खुले स्थान पर पानी एकत्रित न होने दें। ऐसे स्थान जहां पानी की निकासी संभव न हो और अनावश्यक जल भराव हो, वहां केरोसिन या जला हुआ तेल डालें।
14 टीमें कर रहीं लार्वा को नष्ट
जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में लार्वा निकल रहा है, वहां पर लगातार लार्वा ढंूंढने और उन्हें नष्ट करने के लिए टीमें पहुंच रही हैं। शहर में 14 टीमें नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रही हैं। नगर निगम द्वारा फागिंग की जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लार्वा को नष्ट करने के लिए दवाइयों का छिडक़ाव किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved