• img-fluid

    दिल्ली में EOW के सामने पेश होगी जैकलीन फर्नांडिस, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

  • September 14, 2022

    नई दिल्ली। बॉलीवुड(Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Actress Jacqueline Fernandez) आज दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की EOW विंग यानी आर्थिक अपराध शाखा आज उनसे सुकेश चंद्रशेखर केस में लंबी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री से पूछताछ के लिए EOW ने सवालों की लंबी फेहरिस्त बना रखी है। उनसे 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस केस में ठग सुकेस रंजन शामिल है।

    इससे पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (crime branch) ने इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस को सोमवार को समन जारी करते हुए आज पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री को सुबह 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू ऑफिस में आने के लिए कहा गया है।



    एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि जैकलीन से पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की गई है। पुलिस जैकलीन से सुकेश(sukesh) के साथ उनके रिश्तों को लेकर सवाल पूछ सकती है। पुलिस जैकलीन से यह पूछ सकती है कि सुकेश के साथ वह कितनी बार मिलीं। यह भी अंदेशा जताया गया है कि यह पूछताछ लंबी हो सकती है। पूछताछ दो दिनों तक चल सकती है, लिहाजा अभिनेत्री को कहा गया है कि वो दिल्ली में अपने ठहरने का इंतजाम कर के ही आएं।

    चार्जशीट में जैकलीन का नाम
    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों (money laundering cases) में अपनी चार्जशीट में जैकलीन का नाम लिया है। ईडी की चार्जशीट में दावा किया गया है कि जैकलीन को आपराधिक मामलों में सुकेश की संलिप्तता के बारे में पता था, लेकिन उसने सुकेश के आपराधिक अतीत को नजरअंदाज कर दिया और उसके साथ वित्तीय लेन-देन में लिप्त रही। ईडी ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर पर कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। ईडी ने पहले कहा था कि जैकलीन के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे, जहां उसने चंद्रशेखर से उपहार प्राप्त करने की बात स्वीकार की थी।

    Share:

    SC ने सजा माफ करने पर उठाया सवाल, क्‍या राज्‍यपाल उम्रकैद में 14 साल की जेल से पहले कर सकते हैं रिहा ?

    Wed Sep 14 , 2022
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को केंद्र (Central government) और राज्यों (states) से इस बारे में जवाब मांगा कि क्या राज्यपाल दंड प्रक्रिया संहिता (Criminal Procedure Code-CrPC) की धारा 433-ए के नियमों के बावजूद दोषियों को सजा में सामूहिक छूट दे सकते हैं, जिसके तहत उम्रकैद की सजा पाने वाले एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved