• img-fluid

    SBI का अनुमान- RBI नीतिगत ब्याज दरों में कर सकता है 0.50 फीसदी का इजाफा

  • September 14, 2022

    नई दिल्ली। अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर में वृद्धि (increase in retail inflation) के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) नीतिगत ब्याज दरों (policy interest rates) में 0.35 से 0.50 तक फीसदी का इजाफा कर सकता है। एसबीआई ने अपने रिसर्च में यह अनुमान लगाया है। इसमें कहा गया है कि सितंबर में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगामी बैठक में आरबीआई ये बढ़ोतरी कर सकता है।


    पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक एमपीसी की अगली बैठक 28-30 सितंबर के बीच होने वाली है। ऐसे में एसबीआई का अनुमान है कि पिछली दो बार की तरह महंगाई से निजात पाने के लिए आरबीआई इस बार भी नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में बढ़ोतरी करेगा। दरअसल दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों ने महंगाई पर काबू पाने के लिए नीतिगत दरों में हाल ही में इजाफा किया है।

    उल्लेखनीय है कि मौद्रिक नीति में सख्ती के वैश्विक ट्रेंड के मद्देनजर आरबीआई ने भी अब तक रेपो रेट में तीन बार 1.40 फीसदी की वृद्धि कर चुका है, जो बढ़कर 5.40 फीसदी के स्तर पर है। दरअसल राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के एक दिन पहले जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर अगस्त में बढ़कर 7 फीसदी पर पहुंच गई, जो आरबीआई के संतोषजनक स्तर की ऊपरी सीमा से ज्यादा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सीतारमण ने कहा- कई देश रुपये में द्विपक्षीय व्यापार करने को इच्छुक

    Wed Sep 14 , 2022
    नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के हाल में एक तंत्र की घोषणा के बाद कई देशों ने रुपये में ‘द्विपक्षीय व्यापार’ (‘bilateral trade’) करने में रुचि दिखाई है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को हमारी उम्मीद से ज्यादा मजबूती मिलने की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved