• img-fluid

    बिहार: अपराधियों ने 40 मिनट के अंदर 10 लोगों को मारी गोली

  • September 13, 2022

    बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले (Begusarai district of Bihar) में 2 साइको अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल गेट के समीप घूम-घूम कर 10 लोगों को गोली मारी है. इस घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं जबकि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम बाइक पर सवार (riding a bike) होकर आए 2 अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग (indiscriminate firing) की और 10 लोगों को गोली मार दी.

    स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान सबसे हैरानी की बात यह रही कि 40 मिनट तक अपराधी अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग करते रहें, लेकिन पुलिस की टीम ने कोई एक्शन नहीं लिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने करीब चार थाना क्षेत्रों में करीब 40 मिनट से अधिक समय तक के लिए तांडव मचाया और फिर पटना की ओर बाहर निकल गए. फिलहाल सभी घायल 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


    मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना की है, जहां पर अपराधियों ने तीन राहगीरों को गोली मार दी जिनमें से एक घायल किसी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधार पुर के समीप की है जहां एनएच 28 पर अपराधियों ने दीपक कुमार एवं विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी जिन का प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है.

    वहीं घटना के बाद से पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है. बेगूसराय की घटना को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट पर है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि एसपी और डीआईजी मौके पर मौजूद हैं. दोनों अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और वहीं पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस मुख्यालय ने आसपास के जिले को भी अलर्ट किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों ने समस्तीपुर से बेगूसराय में प्रवेश किया और अलग-अलग इलाकों में फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद अपराधी पटना की ओर भाग गए.

    Share:

    देश की धड़कन हिंदी

    Wed Sep 14 , 2022
    – रमेश सर्राफ धमोरा दुनिया में भारत सबसे ज्यादा विविध संस्कृतियों वाला देश है। धर्म, परंपराओं और भाषा में इसकी विविधता के बावजूद यहां के लोग एकता में विश्वास रखते हैं। भारत में विभिन्न बोलियां बोली जाती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हिंदीबोली, लिखी व पढ़ी जाती है। इसीलिए हिंदी भारत की सबसे प्रमुख भाषा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved