img-fluid

MP में शुरू हुआ जल सत्याग्रह, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

September 13, 2022

नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच जिले (Neemuch district of Madhya Pradesh) के गांव मालाहेड़ा से कुणिखंमा तक ना रोड़ है ना पुलिया जिसके कारण ग्रामीणों (villagers) को बरसात में आना और जाना परेशानी का सबब बन गया है. मनासा तहसील क्षेत्र (Manasa Tehsil Area) के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालाहेड़ा से कुणिखंमा तक लोगों ने पुलिया ओर रोड की मांग को लेकर नदी के पानी मे उतर कर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया. जल सत्याग्रह में चारभुजा की बारद व देवरी पड़दा गांव के लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.

मामला मनासा तहसील क्षेत्र का है. मनासा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालाहेड़ा से कुणिखम्मा गांव तक लोगों ने पुलिया ओर रोड की मांग को लेकर मंगलवार सुबह नदी के पानी मे उतर गए और जल सत्याग्रह शुरू कर दिया. चारभुजा की बारद व देवरी पड़दा गांव के लोगों ने नदी के पास एकत्रित होकर जल सत्याग्रह शुरू किया, प्रशासन से रोड की व पुलिया की मांग की है.


ग्रामीणों का कहना है कि सालों से हम लोग रोड की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. हमने पहले भी कई बार अधिकारियों, स्थानीय विधायक को अवगत करवाया. इसके बाद भी इस समस्या का हल नहीं हुआ. उनका कहना है कि जब तक हमें लिखित में आश्वासन या मौखिक आकर कोई अधिकारी बात नहीं करता तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा.

बता दें मालाहेड़ा से कुणिखंमा सड़क और पुल न होने के कारण बारिश में यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार ये समस्या हादसे का कारण बन जती है. इससे छुटमुट घटनाएं भी समाने आई है. खास तौर पर ये परेशानी छोटो बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी बड़ी हो जाती है. वहीं ऐसे हालात के कारण गांव में अन्य सुविधाएं नहीं पहुंच पाती. वहीं बच्चों को स्कूल जानें में भी समस्या होती है.

Share:

MP: कोचिंग पढ़ने जा रही 3 छात्राओं का अपहरण

Tue Sep 13 , 2022
मुरैना। प्रदेश के मुरैना जिले (Morena district) में लूट डकैती अपहरण जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गांव से कोचिंग (coaching) पढ़ने जा रही छात्राओं को बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया। तीन छात्राएं सुआ का पुरा गांव से संजय कॉलोनी कोचिंग पढ़ने जा रही थी। रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved