img-fluid

बिजली का तार फसाकर पंप चालू करने को लेकर भिड़े दो पक्ष

September 13, 2022

जबलपुर। गोसलपुर थाना अंतर्गत सहजपुरा गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार आज सुबह 9 बजे गनेश पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी सहजपुरा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि मोहन लाल पटैल की दुकान के सामने 2 ट्रांसफार्मर लगे हुए है। एक गांव की लाईट तथा दूसरा खेतों की लाईट का जो लगभग 6 माह पहले जल जाने से पास में ही लगे दूसरे ट्रांसफार्मर जिससे गांव तथा खेतों की लाईट चलती आ रही है, जिससे गांव के और भी 5-6 किसान तार लगाकर अपना अपना पम्प चालू किये हैं। वह भी उसी खम्बे से तार फसाकर पम्प चालू कर घर चला गया था। जब वह घर के बाहर बैठा था तभी सुबह लगभग 8 बजे गांव का विश्राम पटैल खम्बे के नीचे तार निकालकर फैंकने लगा, उसने मना किया तो विश्राम पटैल उसके साथ गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसके साथ झूमाझपटी करने लगा एवं पिंचिस से हमलाकर माथा में चोट पहुचा दी।


दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत
वहीं विश्राम पटैल उम्र 43 वर्ष निवासी सहजपुरा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि खेती किसानी करता है। शाम से लाईट बंद होने से चक्की बंद थी, गांव के मोहन पटैल की दुकान के सामने लगे ट्रांसफार्मर जिससे गांव की लाईट जलती है के पास जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर के पास लगे खम्बे में गांव के कई लोग खेतों के समर्शियल पम्प चलने के लिये तार फंसाये थे। सुबह लगभग 8 बजे वह खम्बे से तार निकालने लगा। तभी गनेश पटेल आकर तार निकालने से मना करने लगा, उसने कहा कि कल से चक्की बंद है। इसी बात पर गनेश पटेल उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो उसके साथ लिपट गया और तभी गनेश पटैल का पिता प्रहलाद उर्फ झगडू पटेल भी आकर उसके साथ मारपीट करने लगा। गनेश पटैल ने वहीं पड़े पत्थर से हमलाकर वायें आंख के पास चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी दिया।

Share:

बाहर से दरबाजा बंद कर नगदी और सामान ले भागा चोर

Tue Sep 13 , 2022
जबलपुर। ओमती थाने में कमल तुलसवानी उम्र 38 वर्ष निवासी झूलेलाल मंदिर के पास बड़ी ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत दिवस सुबह लगभग 5 बजे अनूपपुर से दुकान का काम करके वापस अपने घर आया था। वह एवं उसकी पत्नी एवं बच्चे सो गये थे। सुबह 10 बजे उसका बेटा वंश तुलसवानी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved