img-fluid

एक पखवाड़े बाद भी आदेश का पालन नहीं

September 13, 2022

  • दो गुना से अधिक वजन के बस्ते उठाने के लिए मजबूर हैं मासूम

नलखेड़ा। छुट्टी का आदेश हो या व्यवस्था में छूट के कोई निर्देश हो चंद मिनिट में उसका पालन हो जाता है लेकिन बच्चों के बस्ते के वजन निर्धारित करने के आदेश के लगभग एक पखवाड़े बाद भी उसका पालन नगर में होता दिखाई नहीं दे रहा है। शिक्षा विभाग के स्थानीय जिम्मेदार स्कूल संचालकों को मात्र निर्देश देकर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री करते नजर आ रहे है।
म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गत 29 अगस्त को एक आदेश जारी कर पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बस्तों के वजन का निर्धारण किया गया था। इस आदेश को एक पखवाड़ा होने को आया है लेकिन नगर के किसी भी स्कूल में इसका पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है। अभी भी छोटे छोटे बच्चे निर्धारित अधिकतम वजन से दो गुना या उससे भी अधिक वजन के बस्ते अपनी पीठ पर लाद कर ले जाने को मजबूर हो रहे है। नगर के विभिन्न निजी स्कूल संचालकों द्वारा मप्र शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों के साथ ही अपनी अलग से पुस्तके चलाई जाती हैं साथ ही प्रतिदिन सम्पूर्ण कोर्स स्कूल में मंगवाया जाता है जिसके कारण उनके बस्ते का वजन और अधिक बढ़ जाता है। अधिक वजन के बस्ते प्रतिदिन पीठ पर लाद कर बच्चे लगभग एक किमी चलते है जिसके कारण उन्हें पीठ दर्द की शिकायत के साथ ही कई बार रीढ़ की हड्डी में भी तकलीफ होना शुरु हो जाती है।



इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुवे ही शिक्षा विभाग द्वारा पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के बस्ते का वजन निर्धारित किया है साथ ही सप्ताह में एक दिन बगैर बस्ते के स्कूल बुलवाने के भी आदेश जारी किए है। आदेश जारी होने के लगभग एक पखवाड़े बाद भी नगर में ना तो शिक्षा विभाग और ना ही स्कूल संचालक आदेश का पालन करते दिखाई दे रहे है। ऐसे में बच्चे तय वजन से दो गुना से भी अधिक वजन के बस्ते उठाने को मजबूर हो रहे है।

इनका कहना है
बस्ते संबंधी शासन के आदेश के संबंध में सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं यदि अभी भी तय वजन से अधिक के बस्ते बच्चे उठा रहे है तो एक बार फिर से स्कूल संचालकों को निर्देश दिए जाएँगे।
-वि_ल बंसिया, बीआरसीसी, नलखेड़ा

Share:

इंजीनियर की मौजूदगी में खजूरिया के सरपंच भाजपा में शामिल हुए

Tue Sep 13 , 2022
आष्टा। ग्राम पंचायत खजूरिया कासम मे चल रहे समस्या निवारण कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर के समक्ष ग्राम पंचायत खजुरिया कासम सरपंच प्रेम सिंह मालवीय ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के विकास कार्य एवं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved