भोपाल। मप्र विधानसभा (MP Assembly) के मानसून सत्र (monsoon session) का पहला दिन बेहद हंगामेदार रहा, पहले दिन सदन लंबा नहीं चला और इसे बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले दिन ही कांग्रेस विधायकों ने लहसुन लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने विधानसभा के गेट पर लहसुन फेंक दी। साथ ही साथ जमकर सरकार पर निशाना साधा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, सचिन यादव, लाखन यादव, कुणाल चौधरी (Congress MLAs Jitu Patwari, Sachin Yadav, Lakhan Yadav, Kunal Chaudhary) ने विधानसभा के बाहर लहसुन लेकर पहुंचे और मीडिया के सामने सड़क पर बिखेर दिया। पूर्व मंत्री यादव ने कहा, किसानों को अपनी उपज सड़कों पर फेंकनी पड़ रही है। उसे एक रुपए दाम मिल रहा हैं। किसानों के लिए चल रही योजनाओं को बंद किया जा रहा है। भावांतर योजना बंद कर दी गई है। सरकार विधायक तो खरीद रही हैं, लेकिन किसान की उपज खरीदने में नाटक कर रही है।
View this post on Instagram
वहीं जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘किसान अपनी उपज सड़क पर फेकंने के लिए मजबूर है, किसानों को उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिल रहा है’, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी किसानों के साथ हो रहे भेदभाव को मीडिया के सामने रखा।
विधायक कुणाल चौधरी (MLA Kunal Choudhary) ने आरोप लगाया कि ‘बीजेपी राज में भ्रष्याचार चरम पर है, बेरोजगारी चरम पर है, किसानों की मेहनत का मूल्य सरकार देने में आनाकानी कर रही है मजबूरी में किसान अपनी फसल को सड़कों पर फेंक कर रोता दिखाई दे रहा है, इस सरकार से प्रदेश में युवा, किसान व्यापारी कोई खुश नहीं है’।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved