img-fluid

वाहनों के कुछ मॉडलों की इतनी डिमांड, 2 साल की चल रही है वेटिंग, जानें मॉडल

September 13, 2022

नई दिल्‍ली: कोरोना के कारण ऑटो मोबाइल सेक्‍टर की गिरावट खत्‍म हो गयी है, बल्कि हालात इसके उलट हो गए हैं, यानी मांग इतनी अधिक बढ़ गयी है कि कंपनियां कुछ मॉडलों की मांग को पूरी नहीं कर पा रही हैं. वेटिंग पीरियड इतना लंबा चल रहा है कि सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, दो-दो साल का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसके अलावा कुछ का डेढ़ साल तो कुछ का साल और कुछ की छह माह की वेटिंग चल रही है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 8 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है. फाडा के सीईओ सहर्ष दमानी ने न्‍यूज 18 हिन्‍दी से बात करते हुए बताया कि इजाफा होने के साथ साथ वाहनों के कुछ सेगमेंट के टॉप मॉडल की भारी मांग है. हालात यह हो गए हैं कि कंपनियां मांग पूरी नहीं कर पा रही हैं, इस वजह से लंबी वेटिंग चल रही है और लोग मनपसंद वाहनों के लिए खुशी खुशी इंतजार कर रहे हैं. एंट्री लेवल के वाहनों के ि‍लए इंतजार नहीं करना पड़ रहा है.


सहर्ष दमानी बताते हैं कि सबसे ज्‍यादा मांग एक्‍सयूवी 700 और स्‍कार्पियो एन की है. इसके ि‍लए दो दो साल की वेटिंग चल रही है. यानी आज गाड़ी बुक कराने पर डिलेवरी 2024 में होगी. लोग मनपसंद गाड़ी बुक कराने के बाद दो साल तक इंतजार कर रहे हैं.

थार की वेटिंग भी कम नहीं : एम्‍सयूवी 700 और स्‍कार्पियो एन के अलावा थार की मांग भी कम नहीं है. इस मॉडल को पसंद करने वाले खूब है. यही वजह है कि इस गाड़ी की वेटिंग डेेढ़ साल की चल रही है.

सेल्‍टोस भी की जा रही है खूब पसंद : इन वाहनों के अलावा सेल्‍टोज गाड़ी की भी मांग खूब है. फाडा के सीईओ के अनुसार इस वाहन की एक साल की वेटिंग चल रही है.

सीएनजी वाहनों की मांग बढ़ी : पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोग सीएनजी वाहनों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. इस वजह से सीएनजी वाहनों की मांग बढ़ी है. इन वाहनों में छह माह की वेटिंग चल रही है.

Share:

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाया गया जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड

Tue Sep 13 , 2022
पटना: बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. नीतीश कुमार की सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में इजाफा करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद अब बिहार के जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड 15000 से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा. वहीं फिजियोथैरेपी करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved