• img-fluid

    UP के शहरों में दिखा अद्भुत नजारा, एलियंस की अफवाह, जानिए पूरा मामला

  • September 13, 2022

    लखनऊ। उत्‍तरप्रदेश (UP) के औरैया, कन्नौज, इटावा, हरदोई, सीतापुर सहित कई जिलों में सोमवार की रात के समय आसमान में अद्भुत नजारा नजारा (amazing view in the sky) देखने को मिला, जहां टुकड़ों की ट्रेन के डिब्‍बों जैसी लाइन दिखाई देने की चर्चा रही।

    आपको बता दें कि आसमान में चमकते तारे जैसी समूह की घूमती हुई आकृति राजधानी में कौतूहल का विषय बनी रही। हर ओर एलियंस और अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग आब्जेक्ट (यूएफओ) को लेकर चर्चाएं होती रही। इस मौके पर कई लोगों ने वीडियो भी बनाया और आकृति को कैमरे में कैद किया। देखते ही देखते शहर भर में वीडियो और फोटो वायरल होने लगी। हालांकि, इसकी पुष्टि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा लांच किए गए स्टारलिंक सेटेलाइट के रूप में हुई।



    आपको बता दें कि अमेरिका के दिग्‍गज कारोबारी एलन मास्‍क की स्टारलिंक विश्व का सबसे पहला और बड़ा सेटेलाइट सेटअप है जो लो अर्थ आर्बिट में अर्थात पृथ्वी की सबसे निचली कक्षा में घूमते हुए हाई स्पीड और लो लेटेंसी इंटरनेट सुविधाएं प्रदान करने में महारत रखता है।
    सोमवार की शाम राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में इसे देखकर लोगों के बीच कौतूहल उत्पन्न हो गया। इस बारे में इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला के वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में अधिकतर जगहों पर इंटरनेट आप्टिकल फाइबर के जरिए पहुंचाया जाता है।

    इस तकनीक में प्रकाश के माध्यम से डेटा एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है। इसके विपरीत स्टारलिंक उपग्रहों का एक समूह है जो धरती की सतह से लगभग 550 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाकर इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराते हैं। लोगों के बीच कौतूहल का विषय यह इसलिए बन सकते हैं क्योंकि अन्य सैटेलाइट के मुकाबले यहां पृथ्वी से 60 गुणा अधिक नजदीक होते हैं। रात के समय यह चमकीले तारे की तरह दिखते हैं और एक साथ होने के कारण यूएफओ जैसे प्रतीत होते हैं।

    स्पेसएक्स द्वारा संचालित स्टारलिंक एक सेटेलाइट इंटर कांस्टेलेशन यानी उपग्रहों का समूह है। इसमें सभी सैटेलाइट पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं और पूरी पृथ्वी पर सीधे इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाते हैं। 2018 में इसे शुरू किया गया था। अब तक लगभग दो हजार उपग्रह लो अर्थ आर्बिट में स्थापित किए जा चुके हैं। इनकी खासियत यह है कि धरती के नजदीक होने के कारण कम समय में अधिक तेजी से इंटरनेट कनेक्टिविटी दे सकते हैं। स्टारलिंक की सेवा फाइबर आप्टिक्स के प्रकाश से 40 प्रतिशत अधिक तेज मानी जाती है।

    Share:

    प्रेम प्रसंग में युवक का अपहरण, पूर्व मंत्री के भतीजे पर मारपीट कर अधमरा करने का आरोप

    Tue Sep 13 , 2022
    इंदौर। एक युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाते हुए युवक के पिता ने खजराना थाने (Khajrana Police Station) में शिकायत की है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने यह कहते हुए अभी एफआईआर (FIR) नहीं लिखी है कि युवक को फिलहाल इलाज की जरूरत है। नयन पिता गोपाल पाटीदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved