मुंबई। तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म लाइगर ने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी। फिल्म के फ्लॉप होने से विजय को भी बड़ा झटका लगा था और उन्होंने लंबे समय से सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया था। अब काफी दिनों के बाद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की फोटो फैंस के साथ शेयर की है।
सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो में वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनका कैप्शन लोगों का ध्यान ज्यादा आकर्षित कर रहा है। एक्टर ने इस फोटो से साथ लिखा, ‘सिंगल प्लेयर।’ तस्वीर पोस्ट करने के कुछ मिनटों के भीतर ही उनके फैंस जमकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी फिल्में हिट या फ्लॉप होती हैं। आप केवल एक हैं।’ एक फैन ने उन्हें वन मैन आर्मी कहा तो एक ने उन्हें “कम बैक स्ट्रॉन्ग वीडी” लिखकर प्रोत्साहित किया।
View this post on Instagram
बता दें कि विजय की लाइगर पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म थी। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत फीकी रही। फिल्म का निर्माण पुरी जगन्नाथ, करण जौहर और चार्मी कौर ने मिलकर किया था। फिल्म में अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन भी थीं। कथित तौर पर दुनिया भर में यह केवल 66.89 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी।
विजय का अगला प्रोजेक्ट तेलुगू फिल्म जन गण मन – जेजीएम है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन भी पुरी जगन्नाथ करने वाले हैं। हालांकि फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने की खबरों के बीच चार्मी ने एक ट्वीट कर इन बातों का खंड़न किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved