img-fluid

अगस्त में महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितना पहुंचा आंकड़ा

September 12, 2022

नई दिल्ली। अगस्त में महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। भारत की रिटेल मुद्रास्फीति (India’s Retail Inflation) अगस्त में 7% तक पहुंच गई, जो जुलाई में 6.71% थी। वहीं, पीछले साल अगस्त में यह 5.3 फीसदी पर थी। बता दें कि रिटेल इंफ्लेशन लगातार आठ महीने से आरबीआई के 6% टारगेट बैंड से ऊपर है। हालांकि, यह पांच महीनों में दूसरी बार 7% से कम हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, फूड इंफ्लेशन अगस्त में 7.62% थी, जो जुलाई में 6.69% और यह पिछले साल अगस्त 2021 में 3.11% पर थी। इस बीच, सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में भारत का औद्योगिक उत्पादन 2.4% बढ़ा। जुलाई 2021 में IIP 11.5% बढ़ा था।


देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में जुलाई के दौरान 2.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक साल पहले जुलाई, 2021 के दौरान आईआईपी में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से सोमवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई, 2022 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रोडक्शन 3.2 प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा माइनिंग प्रोडक्शन में जुलाई के दौरान 3.3 प्रतिशत की गिरावट, जबकि बिजली प्रोडक्शन में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि अप्रैल, 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा था और यह 57.3 प्रतिशत गिर गया था।

Share:

नितिन गडकरी ने नई तकनीक का किया एलान

Mon Sep 12 , 2022
नई दिल्ली: भारत को जल्द ही ई-हाईवे (e-highway) की सौगात मिलने जा रही है. प्रदूषण को कम करने की दिशा में यह मिसाल साबित होगा. इस बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार, सौर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved