• img-fluid

    Amazon पर बंपर डिस्काउंट के साथ मात्र 1199 रुपए मिल रहा है AC, जल्दी करें बुक

  • September 12, 2022

    नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. सुबह के 10 बजते ही चिलचिलाती धूप आसमान में निकल जाती है. ऐसे में 10 कदम पैदल चलते ही गर्मी के कारण पूरा शरीर पसीना से भींग जाता है. आलम यह हो जाता है कि लोगों का हाल बेहाल हो जाता है. ऐसे में AC की ठंडी हवा में आराम करने के लिए मिल जाए तो वह स्वर्ग से कम नहीं होता. पर महंगा होने के चलते AC सभी लोग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. लेकिन ऐसे लोगों के लिए एक शानदार AC मार्केट में उपलब्ध है, जो आपको बहुत पसंद आएगा. यह AC देखने में मिली कूलर की तरह लगता है.

    Amazon पर यह AC मात्र 1,199 रुपये में मिल रहा है. भले ही यह देखने में छोटा है पर प्रचंड गर्मी में भी आपको शिमला जैसी ठंडक देगा. यह एक कॉम्पैक्ट AC है जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं. इसकी खासियत है कि इसे दीवार या खिड़की में फिट करने की जरूरत नहीं है. इसे कूलर की तरह कहीं भी कमरे के अंदर कहीं भी रख सकते हैं, क्योंकि यह पोर्टेबल है.


    यह सिर्फ एक एसी ही नहीं है बल्की ह्यूमिडिफायर प्यूरिफायर भी है. यह देखने में कूलर की तरह लगता है और काम भी उसी तरह से करता है. वैसे तो इसकी कीमत 2,599 रुपये है, लेकिन फिलहाल 54 फीसद डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में आ रहा है. यह 3 इन 1 एयर कंडीशनर है. इसे आप अपने घर, ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

    ये है खासियत
    इसके वॉटर टैंक में आप पानी या आइस क्रिस्टल डाल सकते हैं. यह आपको ठंडी हवा देने में सक्षम है. यह सिर्फ एयर कंडीशनर ही नहीं बल्कि ह्यूमिडिफायर भी है. इसे रखने के लिए ज्यादा स्पेस भी नहीं चाहिए होता है. इसे आप ऑफिस, लिविंग रूम, किचन, बेडरूम कहीं भी रख सकते हैं.अगर कमरा गर्म है तो इसको ऑन करते ही रूम को ठंडा हो जाता. यह जबरदस्त ठंडी हवा देता है. साथ ही इसमें 7 कलर्स की नाइट लाइट दी गई है.

    Share:

    अमेरिकी F-16 को धूल चटा देगा भारत का राफेल, जानें किसके पास कितना है दम

    Mon Sep 12 , 2022
    नई दिल्ली: राफेल फ्रांस में डसॉल्ट द्वारा निर्मित और डिजाइन किया गया 4.5 पीढ़ी का विमान है. जबकि, F-16 अब तक का सबसे कुशल और अच्छी तरह से परीक्षण किया गया चौथी पीढ़ी का मल्टी-मिशन फाइटर जेट है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1973 में इसका उत्पादन शुरू किया. हालांकि राफेल F-16 से अधिक अत्याधुनिक माना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved