img-fluid

ओडिशा में बकरे को चार दिन की हिरासत, जानिए पूरा मामला

September 12, 2022

ओडिशा । बढ़ते अपराधों को बीच आए दिन तरह-तरह की खबरें सुनने को मिलती है। इन वारदातों (offenses) में अक्सर किसी शख्स को गिरफ्तार किया जाता है तो किसी को दण्‍ड तक मिल जाता है, लेकिन ओडिशा (Odisha) में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना (strange phenomenon) सामने आई कि आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक आरोप में बकरे को हिरासत (goat in custody) में लिया गया है। ये कार्रवाई वन विभाग के स्टाफ की ओर से की गई है।



जानकारी के अनुसार, मामला ओडिशा के गंजम जिले में चार दिन पहले का है। यहां खल्लीकोट ब्लॉक के तहत आने वाले गांव भरसानुआपल्ली के कुछ चरवाहे बकरों को लेकर चराने गए थे। अब कथित तौर पर उस दौरान बकरों ने कुछ पौधों की पत्तियों को चबा लिया। कहा जा रहा है कि इस बात से वन विभाग का स्टाफ खासा नाराज हो गया था। इसी के चलते वे झुंड में से एक बकरे को ले गए।

ग्रामीण के राम्या पात्रा के बकरे को ही अधिकारी कथित तौर पर ले गए हैं। वह कहते हैं, ‘हमने कहा कि यह एक गलती थी, लेकिन वन विभाग के स्टाफ ने नहीं सुनी और बकरे को साथ ले गए, जहां उसे खल्लीकोट फॉरेस्ट रेंजर के दफ्तर में स्थित पोस्ट मॉर्टम रूम में चार दिनों तक बांधकर रखा,’ हालांकि इस पर रेंजर सिद्धार्थ साहू ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Share:

भाजपा ने दलित कार्ड खेलकर प्रदेश में नया सहप्रभारी बनाया

Mon Sep 12 , 2022
विश्वेश्वर की जगह कठेरिया की नियुक्ति से बढ़ सकता है दलित वोट बैंक इंदौर। भाजपा ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए अभी से ही राजनीतिक बिसात बिछाना शुरू कर दी है। दलित वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने दलित कार्ड खेलकर प्रदेश के सहप्रभारी के रूप में डॉ. रमाशंकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved