img-fluid

लोगों को इस बार नहीं पसंद आ रहा The Kapil Sharma Show, महसूस हो रही कृष्णा-भारती की कमी

September 12, 2022

डेस्क। कुछ समय के ब्रेक के बाद द कपिल शर्मा शो एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट चुका है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। इसका पहला एपिसोड शनिवार को टेलीकास्ट हुआ। जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पहले गेस्ट के रूप में नजर आए। जहां एक ओर इस शो ने एक बार फिर से कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। वहीं, बहुत से लोगों को यह शो कुछ खास पसंद नहीं आया है।

द कपिल शर्मा शो में शनिवार को फिल्म कठपुतली की टीम पहुंची थी। अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी के साथ शो में सरगुन मेहता और चंद्रचूड़ सिंह भी नजर आए थे। इस शो को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। शो की शुरुआत में अक्षय कुमार ने सभी नए कलाकारों से परिचय कराया।


हालांकि पूरे शो के दौरान लोगों ने कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को जमकर मिस किया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खुलकर अपने विचार रखे। बहुत से लोगों को पहला एपिसोड कुछ खास नहीं लगा तो कुछ को दोनों कलाकारों की काफी कमी महसूस हुई।

बता दें कि कृष्णा को सपना के किरदार में काफी पसंद किया जाता था। स्टेज पर उनकी एंट्री से ही शो का पूरा माहौल बदल जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोनेटरी इश्यू की वजह से वह इस बार शो का हिस्सा नहीं बन सके हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स की पूरी कोशिश है किसी भी तरह कृष्णा को एक बार फिर से शो में जोड़ा जाए।

Share:

इंदौर-महू रेलवे कोचिंग डिपो को सिल्वर रेटिंग

Mon Sep 12 , 2022
इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) के इंदौर और डॉ अम्बेडकर नगर (Dr. Ambedkar Nagar) (महू) कोचिंग डिपो को कंफिड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ग्रीनको, हैदराबाद (Hyderabad) द्वारा सिल्वर रेटिंग (Silver Rating) प्रदान की गई है। इंदौर और डॉ. अम्बेडकर नगर कोचिंग डिपो भारतीय रेलवे (Indian Railway) का प्रथम कोचिंग डिपो (Coaching Depot) है, जिसे सीआईआई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved