मास्को। रूस (Russia) द्वारा कल खारकीव (Kharkiv) से सेना हटाए जाने पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Zelensky) की खुशियां उस समय समाप्त हो गई, जब रूसी सेना (Russian army) ने खारकीव (Kharkiv) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर न केवल पूरे शहर को तहस-नहस कर दिया, बल्कि एक हजार से अधिक लोगों की जान ले ली।
रूस ने कल खारकीव से अपनी सेना हटाने का निर्णय लिया था और सेना की वापसी पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुशी जाहिर की थी, लेकिन आज दूसरे ही दिन अपनी सेना की वापसी के बाद रूस ने एक के बाद एक 6 बार एयर स्ट्राइक कर भारी बमबारी की, जिसमें खारकीव का पावर प्लांट जलकर खाक हो गया और पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। ब्लैक आउट के बाद भी खारकीव पर रूस के हमले जारी थे। सुबह रूसी बमबारी का खौफनाक मंजर नजर आया। चारों तरफ बम से ढह गई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई थीं, जिसमें कई लोग दबे हुए हैं। माना जा रहा है कि इस हमले में 1 हजार से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका है। रूस ने यह बमबारी न सिर्फ सैन्य ठिकानों और पावर स्टेशनों पर की, बल्कि रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। रूस की इस बमबारी से बड़ी तादाद में जनहानि हुई। इस हमले पर जहां पश्चिमी देशों ने रूस की कड़ी निंदा की, वहीं संयुक्त राष्ट्र ने भी नाराजगी जताई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved