• img-fluid

    पुरानी रंजिश पर दो गुटों में चाकूबाजी, एक नाबालिग की हालत गंभीर,दो युवक घायल

  • September 12, 2022

    • शाहजहांनाबाद की मदर इंडिया कॉलोनी में देर रात हुई घटना

    भोपाल। शाहजहांनाबाद की मदर इंडिया कॉलोनी में बीती रात दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी हो गई। एक और के हमले मेें नाबालिग के सीने में चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर है। जबकि पक्ष के तीनों युवकों को हाथ पांव में छुरी लगने से चोटे आई हैं। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर चार लोगों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर घायल नाबालिग सहित उसके एक साथी के खिलाफ धारदार चीज से हमला कर चोट पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। देर रात इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग एक बार फिर आमने सामने हुए है, इस झड़प में एक पक्ष के नाबालिग को छुरी लगी, जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। देर रात तक चले इस खूनी संघर्ष के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोनों से ओर से करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
    पुलिस के अनुसार मजदूरी करने वाला 17 साल का साबिर अली पुत्र मकसूद अली मदर इंडिया कॉलोनी स्थित झुग्गी बस्ती मेें रहता है। उसकी ओर से दर्ज एफआईआर में लिखया गया है कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे मोहल्ले में स्थित सुलभ कॉम्लेक्स के पास में बैठा था। तभी वहां पर आरोपी हनी,सन्नी,राजू चुंगी और अविनाश वहां पहुंचे। आरोपी साबिर की ओर देखकर अभद्र टिप्पणी करते हुए गाली ग्लोच करने लगे। फरियादी ने गाली देने की वजाह पूछी इसी बात को लेकर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने लात मुक्कों से मारा, राजू ने अपने पास रखी छुरी निकाली साबिर के सीने में घोंप दी। इसके बाद में उसके हाथ पांव में भी छुरी से वार किए। घटना के समय फरियादी के दोस्त राजा और अमन साथ थे, दोनों ने पूरी वारदात देखी है। वहीं दूसरे पक्ष के 22 साल के राजकुमार उर्फ राजू पिता मोहन कुमार निवासी मल्टी बाचपेयी नगर ने एफआईआर में लिखवाया कि रात करीब साढ़े दस बजे के आस पास वह बहन के घर दूध देने गया था। जहां पता लगा कि बहन के मोहल्ले में रहने वाले अमन और साबिर उसके दोस्त हनी,सन्नी और अविनाश पर चाकूबाजी कर रहे हैं। समझाने की नियत से वह मौके पर पहुंचा। आरोपियों ने उसे सहित उसके तीनों दोस्तों को चाकू और छुरी मारकर घायल कर दिया।


    चिकरघिन्नी बनी रही पुलिस
    16 साल का अमन मदर इंडिया कॉलोनी में बीती रात अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी बीच वहां सावेज नाम का युवक आया और शराब पिलाने के लिए अड़ीबाजी करते हुए किशोर से पांच सौ रुपए की मांग की। रकम नहीं देने पर आरोपी ने अमन के साथ में मारपीट कर दी। बाद में अमन ने साथी साबिर के साथ मिलकर राजकुमार को पीटा सावेज का पता पूछा। इसके बाद में राजकुमार व साथियों ने साबिर पर जानलेवा हमला किया। इसी बीच एक अन्य गुट मदर इंडिया कॉलोनी में देर रात आमने सामने हो गया। देर रात तक पुलिस इलाके में तनाव बडऩे से रोकती रही। इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं साबिर पर हमला करने वाले चारों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।

    Share:

    इस बार विभागों में बड़े स्तर पर तबादलों की तैयारी

    Mon Sep 12 , 2022
    भोपाल। प्रदेश में 17 सितंबर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों से प्रतिबंध हटाया जा रहा है। इसके बाद विभाग स्तर पर मंत्री और जिलों में प्रभारी मंत्री की सहमति से तबादले किए जा सकेंगे। लंबे समय से तबादला कराने की कोशिश में जुटे अधिकारी और कर्मचारी इस बार मौका नहीं चूकना चाहते हैं। क्योंकि प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved