img-fluid

MP: द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन

September 11, 2022

नरसिंहपुर: द्वारका-शारदा पीठ (Dwarka-Sharda Peeth) के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanananda Saraswati) का रविवार को 99 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur of Madhya Pradesh) में अंतिम सांस ली. स्वरूपानंद सरस्वती को हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था. कुछ दिन पहली ही स्वरूपानंद सरस्वती ने अपना 99वां जन्मदिवस मनाया था, जिसमें एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी.

स्वरूपानंद सरस्वती को हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का गंगा आश्रम नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर में हैं. उन्होंने रविवार को यहां दोपहर 3.30 बजे ली अंतिम सांस ली. स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म एमपी के सिवनी में 2 सितंबर 1924 को हुआ था. वे 1982 में गुजरात में द्वारका शारदा पीठ और बद्रीनाथ में ज्योतिर मठ के शंकराचार्य बने थे.


शंकराचार्य सरस्वती के माता-पिता ने बचपन में उनका नाम पोथीराम उपाध्याय रखा था. उन्होंने 9 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और धर्म की तरफ रुख किया. उन्होंने काशी (यूपी) में वेद-वेदांग और शास्त्रों की शिक्षा ली. स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती ने आजादी की लड़ाई में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने 15 महीने की जेल में सजा काटी. सरस्वती ने यूपी के वाराणसी में 9 और मध्य प्रदेश में 6 महीने जेल की सजा काटी थी.

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी और लिखा- भारतीय ज्ञान परम्परा में आपके अतुलनीय योगदान को अखिल विश्व अनंत वर्षों तक स्मरण रखेगा। पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के चरणों में अनंत श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। ।। ॐ शांति ।।

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी- परम पूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी शंकराचार्य सरस्वती जी के देवलोक गमन का समाचार बेहद दुखद व पीड़ादायक है। अभी कुछ दिन पूर्व ही उनके 99वें प्राकट्योत्सव एवं शताब्दी प्रवेश वर्ष महोत्सव में शामिल होकर उनके श्रीचरणो में नमन कर उनका आशीर्वाद…

 

Share:

1000 लो फ्लोर बसों की खरीद के फैसले के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की दिल्ली के उपराज्यपाल ने

Sun Sep 11 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi Lt. Governor) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद के (To Purchase 1000 Low Floor Buses) फैसले के खिलाफ (Against the Decision) सीबीआई जांच की सिफारिश की है (Recommends CBI Inquiry) । दिल्ली सरकार पर 1000 लो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved